सिर्फ कागजों में हो रहा विकास, नहीं बनी पक्की सड़क

झालरापाटन ग्राम पंचायत खानपुरिया का मामला

सिर्फ कागजों में हो रहा विकास, नहीं बनी पक्की सड़क

कई बार सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

झालरापाटन। झालरापाटन पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत खानपुरिया के गांव गोवर्धन निवास में जाने का रास्ता खस्ताहाल है। गांव तक पहुंचने के लिए कच्चे रास्तो से होकर जाना पड़ता है। सिक्स लेन हाइवे से गांव की दूरी महज 1.5 किमी है, लेकिन ग्रामीण सड़क को तरस गए। बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाने से निकलना मुश्किल हो जाता है। गोरधन निवास नयागांव के ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार सरपंच से लेकर जिला कलेक्टर तक से सड़क बनाने की मांग की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण प्रमोद, श्यामलाल, रामकिशन, सुमित्रा, मेहताब बाई, जापू बाई, पवन ने बताया कि वे 2 दिन पूर्व प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान उनसे मांग करने गए थे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दूर ही रोक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सिक्स लेन हाइवे निर्माण के दौरान 2 करोड़ की मुआवजा राशि भी मिली थी, जिसे सरपंच द्वारा जनहित में खर्च करना था, लेकिन सड़क निर्माण में कोई राशी नहीं लगाई गई। गांव की जियोटैग्गिंग भी 1 किमी दूर सड़क मुख्य सड़क के किनारे बताती है जिस कारण प्रशासन भी सड़क की स्थिति ट्रेक नहीं कर पाता।

सरपंच प्रतिनिधि के चल रहे सड़क के ठेके
ग्रामीणों का कहना है कि गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले रास्ते पर सड़क बनाने के लिए कई बार सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यहां तक कि सरपंच या उनके प्रतिनिधि गांव में आते ही नहीं। उनके महाराष्ट्र में रहकर ठेकेदारी करने की भी बात सामने आई है।

बरसात में हो जाता है कीचड़
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में सड़क पर कीचड़ हो जाता है, हालांकि गांव के अंदर चेकर लगाए गए थे लेकिन वो भी जलदाय विभाग की पाइपलाइन डालने के चलते खोदकर ऐसे ही खस्ताहाल छोड़ दी गई। ऐसे में अगर किसी बीमार व्यक्ति को गांव से शहर के अस्पताल ले जाना हो तो परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण सड़क को तरस गए है कच्ची सड़क से आने जाने में परेशानी आती है। 
- रत्तीराम, ग्रामीण 

Read More एएसआई सुरेंद्र सिंह के परिजनों को तीन माह बाद भी नहीं मिली आर्थिक मदद

बारिश के दिनों में कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाता है कई बार ग्रामीण फिसलकर चोटिल हो जाते है। 
- रामदयाल, ग्रामीण  

Read More भजनलाल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रधान के पिता के निधन पर जताया शोक, कहा- ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें

ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर पक्की सड़क बनाने की मांग की है।
- बृजराज, ग्रामीण 

Read More स्वच्छ सर्वेक्षणता 2024 की तैयारियों के दावे : जोन उपायुक्तों को सफाई की मॉनिटरिंग का जिम्मा, मिली केवल गंदगी

 गोरधन निवास में सड़क बनाने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है, निर्देश आने पर कार्यवाही की जाएगी। 
- कांतिबाई वैष्णव, सरपंच खानपुरिया

Post Comment

Comment List

Latest News

यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे की ओर से होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई (अजमेर)...
पौष्टिक आहार से टीबी मरीजों को मिलती है संजीवनी, टीबी अलर्ट इंडिया ने टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का किया वितरण 
भजनलाल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रधान के पिता के निधन पर जताया शोक, कहा- ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें
वायदा बाजार की नर्मी के असर से सोना और चांदी दो सौ रुपए सस्ते 
मदन राठौड़ जल्द बनाने जा रहे भाजपा की नई टीम, सूची पर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से केरेंगे चर्चा
सीबीएन की कार्रवाई : मकान में छिपाकर रखी 3.223 किलोग्राम अफीम बरामद, पॉलीथीन में लपेट कर छत पर पानी की टंकी की कुंडी में लटकी हुई थी अफीम
बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में आया बदलाव, पारा गिरा, हवा में घुली ठंडक