हादसा या खुद गिरा : एलन कोचिंग छात्र की दसवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही जांच
दो वर्ष से कोटा में कर रहा था जेईई की तैयारी
कोटा में एलन कोचिंग के 17 वर्षीय छात्र ईशान पालीवाल की रॉयल इंपीरिया बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। घटना आत्महत्या या हादसा, इसकी जांच जारी है। मां बेहोश हो गई और अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस सीसीटीवी व साक्ष्य खंगाल रही है। इस वर्ष अब तक कोटा में 21 कोचिंग छात्रों की मौत हो चुकी है।
कोटा। एलन कोचिंग संस्था के एक कोचिंग छात्र की जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग रॉयल इंपीरिया की दसवीं मंजिल से गिरने पर शुक्रवार को मौत हो गई। छात्र दसवीं मंजिल से गिरा अथवा कूदा फिलहाल पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव मार्चरी में रखवाया है। कोचिंग छात्र की पहचान ईशान पालीवाल (17) पुत्र विवेक पालीवाल निवासी सिद्धार्थ लेक सिटी आनंद नगर भोपाल मप्र. के रूप में हुई है। वह कोटा में रॉयल इंपीरिया बिल्डिंग जवाहर नगर में अपनी मां के साथ रह कर एलन कोचिंग से जेईई की तैयारी कर रहा था।
साढ़े दस माह में 21 स्टूडेंट की मौत :
कोटा शहर में वर्ष के साढ़े दस माह में ही 21 स्टूडेंट की मौत हो चुकी है। प्रति माह दो से अधिक स्टूडेंट की मौत हो रही है। जनवरी माह से 21 नवम्बर के मध्य ही 21 कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो चुकी है।
छात्र को देख मां भी हुई बेहोश :
पुलिस उप-अधीक्षक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोचिंग छात्र ईशान दो साल से अपनी मां के साथ रह रहा था और एलन से इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा था। छात्र शुक्रवार को कोचिंग नहीं गया था और घर पर ही था। शाम करीब साढ़े तीन-चार बजे छात्र बिल्डंग की दसवीं मंजिल से गिर गया था। मां तारा पालीवाल ने छात्र को देखा तो उसे देख कर वह बेहोश हो गई। पुलिस ने मां को और छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई तथा मां का उपचार चल रहा है। छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी थी। मौके पर एफएसएल, एमओ टीम बुलाकर साक्ष्य लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। यह भी पता किया जा रहा है कि छात्र स्वयं कूदा या फिर उसका पैर फिसला था। छात्र के पिता मप्र में सर्विस करते हैं और छात्र की मां साथ रहती थी। प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है। लेकिन फिर भी जांच की जा रही है। अभी संदिग्ध मौत है। पिता को सूचना की गई है। उनके शनिवार को कोटा आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।
नहीं दिया जवाब :
इस मामले को लेकर एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, निवीन माहेश्वरी तथा नीतेश शर्मा को फोन कर व वाट्सअप मैसेज देकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।

Comment List