हादसा या खुद गिरा : एलन कोचिंग छात्र की दसवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही जांच

दो वर्ष से कोटा में कर रहा था जेईई की तैयारी 

हादसा या खुद गिरा : एलन कोचिंग छात्र की दसवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही जांच

कोटा में एलन कोचिंग के 17 वर्षीय छात्र ईशान पालीवाल की रॉयल इंपीरिया बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। घटना आत्महत्या या हादसा, इसकी जांच जारी है। मां बेहोश हो गई और अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस सीसीटीवी व साक्ष्य खंगाल रही है। इस वर्ष अब तक कोटा में 21 कोचिंग छात्रों की मौत हो चुकी है।

कोटा। एलन कोचिंग संस्था के एक कोचिंग छात्र की जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग रॉयल इंपीरिया की दसवीं मंजिल से गिरने पर शुक्रवार को  मौत हो गई। छात्र दसवीं मंजिल से गिरा अथवा कूदा फिलहाल पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव मार्चरी में रखवाया है। कोचिंग छात्र की पहचान ईशान पालीवाल (17) पुत्र विवेक पालीवाल निवासी सिद्धार्थ लेक सिटी आनंद नगर भोपाल मप्र. के रूप में हुई है। वह कोटा में रॉयल इंपीरिया बिल्डिंग जवाहर नगर में अपनी मां के साथ रह कर एलन कोचिंग से जेईई की तैयारी कर रहा था।

साढ़े दस माह में 21 स्टूडेंट की मौत :

 कोटा शहर में वर्ष के साढ़े दस माह में ही 21 स्टूडेंट की मौत हो चुकी है। प्रति माह दो से अधिक स्टूडेंट की मौत हो रही है। जनवरी माह से 21 नवम्बर के मध्य ही 21 कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो चुकी है।  

छात्र को देख मां भी हुई बेहोश :

Read More सरिस्का बाघ अभयारण्य की नई सीमा तय करने की प्रक्रिया शुरु : प्रशासन ने मांगी आपत्तियां, अधिसचूना की जारी

पुलिस उप-अधीक्षक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोचिंग छात्र ईशान दो साल से अपनी मां के साथ रह रहा था और एलन से इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा था। छात्र शुक्रवार को कोचिंग नहीं गया था और घर पर ही था। शाम करीब साढ़े तीन-चार बजे छात्र बिल्डंग की दसवीं मंजिल से गिर गया था। मां  तारा पालीवाल ने छात्र को देखा तो उसे देख कर वह बेहोश हो गई।  पुलिस ने मां को और छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई तथा मां का उपचार चल रहा है। छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी थी। मौके पर एफएसएल, एमओ टीम बुलाकर साक्ष्य लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। यह भी पता किया जा रहा है कि छात्र स्वयं कूदा या फिर उसका पैर फिसला था। छात्र के पिता मप्र में सर्विस करते हैं और छात्र की मां साथ रहती थी। प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है। लेकिन फिर भी जांच की जा रही है। अभी संदिग्ध मौत है। पिता को सूचना की गई है। उनके शनिवार को कोटा आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Read More आरपीएफ जवानों की चैकिंग के दौरान ट्रेन से कूदा नाबालिग : बच्चा गंभीर घायल, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

नहीं दिया जवाब :

Read More चाहे दवा का रैपर कट फट जाए, मरीज की सुरक्षा के लिए हर हाल में एक्सपायरी डेट मिले

इस मामले को लेकर एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, निवीन माहेश्वरी तथा नीतेश शर्मा को फोन कर व वाट्सअप मैसेज देकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

गोपाल निवास बाग बदहाल : खुले बिजली बोर्ड, अंधेरा और अव्यवस्था से बढ़ा खतरा, पार्क में  लगे सोलर पैनल बने  शोपीस गोपाल निवास बाग बदहाल : खुले बिजली बोर्ड, अंधेरा और अव्यवस्था से बढ़ा खतरा, पार्क में लगे सोलर पैनल बने शोपीस
हरियाली और आकर्षक नर्सरी के लिए जाना जाने वाला पार्क हुआ जर्जर।
इटली को 100 जेएसएसएम मिसाइलें बेचने की अमेरिका की मंजूरी : आकाश से धरती पर मार करने में सक्षम, राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों को समर्थन देगी बिक्री
Weather Update : सर्द हवाओं और शीतलहर से प्रदेश में सर्दी ने ठिठुराया, लगातार गिर रहा पारा
ऑस्ट्रेलिया के जंगल में आग : कई घर जलकर खाक, लोगों से एक मजबूत संरचना में शरण लेने का आग्रह
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना ‘धड़क 2’ का अवॉर्ड ऑनर किलिंग के शिकार दिवंगत सक्षम टेट को किया समर्पित, जानें अभिनेता ने क्या कहा 
इंडिगो की कई उड़ानें रद्द : नए नियम लागू होने के बाद उड़ानों में बढ़ी देरी, शिड्यूल को पुर्नव्यवस्थित करने के लिए उड़ानें हो रही रद्द 
रूफ टॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए सिटी एक्सीलरेटर प्रोग्राम, जयपुर सहित प्रदेश के 4 शहर शामिल