सावन में हो रहा हर दिन 30 लाख का कारोबार

इस बार 40 से 50 फीसदी तक बढ़ा कारोबार

सावन में हो रहा हर दिन 30 लाख का कारोबार

पूजा सामग्री से लेकर फलाहारी वस्तुओं की बढ़ी बिक्री ।

कोटा। श्रावण मास में कोटा के बाजारों में भक्ति और व्यापार का संगम देखने को मिल रहा है। अच्छी खरीदारी से इन दिनों धार्मिकता की बयार के साथ बाजार में भी हरियाली ला दी है। श्रद्धालु भक्ति भाव से शिव पूजन में लीन हैं और बाजार व्यापारिक उम्मीदों से खिल उठे हैं। यह संगम न सिर्फ संस्कृति को समृद्ध कर रहा है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रहा है मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ के साथ ही बाजारों में पूजा सामग्री, फूलों, फलाहारी वस्तुओं, मेहंदी, चूड़ियां, वस्त्र और श्रृंगार सामग्री की बिक्री में भारी इजाफा देखा जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार इस बार खरीदारी में 40-50% तक की वृद्धि देखी गई है। बाजारों में रोजाना 25 से 30 लाख रुपए का कारोबार होने से व्यापारियों के चेहरे चमक रहे हैं। 

फूलों की दुकानों पर बढ़ी रौनक: शिवलिंग पर पुष्प अर्पित करने की परंपरा के चलते गेंदे, कनेर, गुलाब, बेला जैसे फूलों की मांग चरम पर है। कोटा के प्रमुख फूल बाजारों थोक मंडी, घंटाघर, महावीर नगर और स्टेशन क्षेत्र में फूलों के थोक व्यापारियों का कहना है कि इस बार की बिक्री बीते वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है। सावन माह के दौरान फूलों की बिक्री में काफी इजाफा हो गया है। थोक फूल मंडी के विक्रेताओं के अनुसार इन दिनों गेंदे और गुलाब के फूलों की डिमांड अधिक है। यहां कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों में फूल बिकने के लिए जाते हैं। ऐसे में खरीदारी जोरों पर हो रही है। 

फलाहारी सामानों की डिमांड में उछाल
श्रावण के व्रत-उपवास में उपयोग होने वाली वस्तुओं जैसे कि साबूदाना, सेंधा नमक, फल, मूंगफली, आलू के चिप्स, सिंघाड़ा आटा आदि की खपत में तेजी आई है। दुकानें खास फलाहारी काउंटर सज रही हैं। किराना व्यापारी गौरव अग्रवाल के अनुसार सावन माह में कई व्रत और त्यौहार आ रहे हैं। इस कारण फलाहारी सामग्री की खरीदारी अच्छी हो रही है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए फलाहारी सामग्री के विशेष किट तैयार किए गए हैं, जो ग्राहकों को खूब पंसद आ रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार सावन माह किराना व्यापारियों के अच्छा साबित हो रहा है। आगामी दिनों में बिक्री में और इजाफा होने की उम्मीद है।

हरियाली तीज की खरीदारी में तेजी
श्रावण में आने वाली हरियाली अमावस्या और तीज को लेकर बाजार में चूड़ियों, साड़ियों, मेहंदी, बिंदी, लहरिया व अन्य श्रृंगार सामग्रियों की दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। कोटा के घंटाघर, इंद्रा मार्केट, तलवंडी, मालरोड जैसे क्षेत्रों में विशेष स्टॉल लगाए गए हैं। आगामी दिनों में हरियाली तीज का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में महिलाओं ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है। इन दिनों लहरिया की बिक्री अधिक हो रही है। इस साल विभिन्न डिजाइन के लहरिया महिलाओं को काफी लुभा रहे हैं। कोटा के प्रमुख शिवालयों जैसे चम्बल गार्डन शिव मंदिर, ब्रह्मपुरी महादेव, तलवंडी महादेव और रामपुरा महादेव मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे आसपास की दुकानों जैसे कि प्रसाद, धूप-बत्ती, बेलपत्र, जल पात्र, माला आदि की बिक्री को बड़ा सहारा मिला है।

Read More सोशल मीडिया पर बघेरे का वीडियो वायरल, वन टीम ने गश्त शुरू की

10  लाख का कारोबार पूजन सामग्री का
10  लाख का कारोबार फलहारी सामग्री का
05  लाख का कारोबार हो रहा फूलों का
02  लाख का कारोबार श्रंगार सामग्री का

Read More बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल

श्रावण में सुबह 4 बजे से ही खरीदारों की लाइन लग जाती है। गेंदे और गुलाब के फूलों की सबसे ज्यादा मांग है। हम रोजाना करीब 100 से अधिक फूलों के पैकेट बेच रहे हैं।
- राजेन्द्र सुमन, फूल विक्रेता 

Read More शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 : अभियान में नहीं मिलेगी किसी कार्मिक को छुट्टी, हर दिन आने वाले आवेदनों का उसी दिन करना होगा निस्तारण

हमने खास व्रत किट तैयार की है, जिसमें उपवास से जुड़ी सारी सामग्री शामिल है। ग्राहकों को सुविधाजनक पैकिंग में सब कुछ मिल रहा है।
- अजीत गोयल, किराना दुकानदार 

तीज का त्यौहार हमारे लिए बहुत खास है। इस बार नए डिजाइन की चूड़ियां और लहरिया साड़ी बाजार में खूब पसंद की जा रही है।
- सीमा कुमारी, गृहिणी 

श्रावण के चलते व्यापार में अप्रत्याशित तेजी आई है। फूल, पूजा सामग्री, फल, श्रृंगार, मिठाई  सभी क्षेत्रों में बिक्री में उछाल है। यह व्यापार के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है।
- महेश मित्तल, प्रमुख किराना व्यापारी

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह