कागजों की शोभा बनकर रह गई जलजीवन मिशन योजना

पेयजल समस्या से आहत सरपंच प्रतिनिधि पानी की टंकी पर चढ़ा

कागजों की शोभा बनकर रह गई जलजीवन मिशन योजना

पीएचईडी ने शुरू किया पाइप लाइन का कार्य ।

रामगंजमंडी। भीषण गर्मी के इस दौर में सरकारी सिस्टम की लापरवाही व गरीब बस्तियों की उपेक्षा की नीति के चलते जब घरों में पीने का पानी मुहैया न हो पाए तो आमजन में हाहाकार मचना स्वाभाविक है। सरकारी सिस्टम किस प्रकार काम करता है, इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा के लिए एक जनप्रतिनिधि को पानी की टंकी पर चढ़कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना पड़ा। जानकारी के अनुसार कुदायला पंचायत के कबीर कुटी मोहल्ले में जल जीवन मिशन योजना की पाइप लाइन डलने के बाद भी पानी नहीं मिलने से लोग त्रस्त हैं। सरपंच प्रतिनिधि को भी जनता का यह दु:ख सहन नहीं हुआ। बार-बार अधिकारियों से निवेदन करने के बाद भी जब पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह पानी की टंकी पर चढ़ गए। इससे प्रशासन हरकत में आया और पेयजल समस्या को तुरन्त हल करने के लिए हाथों-हाथ पाइप लाइन डाल दी गई। बस्ती वालों ने बताया कि ग्राम पंचायत कुदायला में सोमवार को सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा पेयजल समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। जिसके बाद पीएचईडी के अधिकारी व पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और समझाइश की। जिसके करीब दो घंटे बाद सरपंच प्रतिनिधि टंकी से नीचे उतरे और तुरंत पानी की समस्या का समाधान करवाया गया।

पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे थे लोग
रामगंजमंडी क्षेत्र में 47 डिग्री के तापमान में भी पेयजल उपलब्ध नहीं होने से कबीर कुटी बस्ती के लोग खासे परेशान थे। यह बस्ती मजदूर बस्ती है। जिसमें गरीब श्रमिक वर्ग ही अधिकतर निवास करते हैं। दिनभर मजदूरी करने के बाद भी रात में पानी के इंतजाम के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। यहां क्षेत्र की जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन डाली हुई है। किंतु पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को सिर्फ हैंडपम्पों का ही सहारा है। 

शुरू किया पाइप लाइन डालने का काम
 प्रतिनिधि ने बताया कि पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद आनन फानन में जलदाय विभाग के आला अधिकारी व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश कर  पाइप लाइन डालने का काम शुरू करवाकर समस्या का समाधान किया। यदि अधिकारी पहले ही सुनवाई कर लेते तो यह सब नहीं करना पड़ता। सरकारी अधिकारियों की उदासीनता और गरीब जनता के रोजमर्रा के कष्टों से उदासीन सिस्टम की आंखों पर बंधी पट्टी खोलने के लिए यह सब करना पड़ा। 

कबीर कुटी बस्ती में पेयजल की समस्या लंबे अरसे से है। जल जीवन मिशन योजना में यहां लाइन तो बिछाई गई है। लेकिन कनेक्शन शुरू नहीं हुआ। यहां हैंडपम्पों में भी पानी नहीं आ रहा है। जलदाय विभाग की ओर से लगाए तीन टैंकर राहत नहीं पहुंचा रहे थे। 200 मीटर के टुकड़े से जुड़ने के बाद राहत मिलेगी।
- राजेन्द्र गोमे, वार्ड पंच, कबीर कुटी

Read More दौसा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिला आधुनिक रूप

कबीर कुटी बस्ती में अधिकांश गरीब लोग निवास करते हैं। बस्ती में पाइप लाइन नहीं है। देर रात तक लोग हैंडपम्पों पर पानी भरते हैं। हैंडपम्प इस भीषण गर्मी में जवाब दे चुके हैं। पानी की लाइन की मांग वाजिब थी।
- दुर्गेश मेघवाल, कबीर कुटी निवासी

Read More नीरजा मोदी स्कूल में बच्ची के सुसाइड का मामला : जयपुर में लगे शिक्षा मंत्री के लापता होने के पोस्टर, पूरे शहर में लगाने की दी चेतावनी

मैंने कई दिनों से पीएचईडी के अधिकारियों को कबीर कुटी कॉलोनी की पानी की समस्या को लेकर अवगत करवा रखा है। यहां पेयजल के लिए पाइप लाइन डाली गई है। किन्तु रोड़ निर्माण कार्य के दौरान वह टूट गई थी। 200 मीटर के पाइप लाइन के टूटने  के बाद कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो मजबूरन पानी की टंकी पर चढ़कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना पड़ा। 
- मुकेश मीणा, सरपंच प्रतिनिधि

Read More एएनटीएफ का शिकंजा : राजस्थान और गुजरात की नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, एक लग्जरी वाहन जब्त

पीडब्ल्यूडी के रोड़ बनने के काम के  कारण पाइप लाइन में देरी हो रही थी। अब तुरंत काम शुरू कर दिया गया है। अब जल्दी ही कॉलोनी वासियों की पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
- बलभद्र, सहायक अभियंता, पीएचईडी

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश