कोटा दक्षिण वार्ड 66 - सीवरेज के ऊंचे चैंबर दे रहे पीड़ा,आवागमन में दिक्कत, नालियों का ढकान बना परेशानी, पार्को में लगे कचरे के ढेर

बारिश का पानी रोड पर भरता है

कोटा दक्षिण वार्ड 66 - सीवरेज के ऊंचे चैंबर दे रहे पीड़ा,आवागमन में दिक्कत, नालियों का ढकान बना परेशानी, पार्को में लगे कचरे के ढेर

तंग गलियों में कुछ लोगों ने मनमर्जी से सीसी के स्पीड ब्रेकर बना लिए जिससे परेशानी होती है।

कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 66 में पार्षद द्वारा समय-समय पर विकास के कार्य करवाए गए, जिनमें सीसी रोड निर्माण, नालियों पर ढकान, रोड लाइटों की मरम्मत, पार्क का जीर्णोद्धार सहित विभिन्न कार्य करवाए गए। वार्डवासी दिनेश व दीपक कुमार ने बताया कि पिछले दिनों वार्ड में सीसी रोड खोदकर सीवरेज लाइन डाली गई, जिससे सीवरेज के चैंबर ऊंचे-नीचे होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अभी वार्ड के कुछ पार्कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसके चलते उनमें कचरे के ढेर लगे हुए हैं। वार्डवासी आनंद कुमार व राजेश कुमार ने बताया कि नालियों का ढकान होने के कारण पिछले दिनों हुई बारिश का पानी रोड पर ही भरा रहा, जिसके चलते आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। वार्डवासियों ने बताया कि पार्षद द्वारा समय-समय पर वार्ड का निरीक्षण किया जाता है। वार्ड में सफाई प्रतिदिन होती है और कचरा गाड़ी भी प्रतिदिन आती है।

खाली प्लॉट बने परेशानी
वार्ड के सेक्टर एक में घनी आबादी के बीच स्थित खाली प्लॉट आसपास रहने वाले निवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। आसपास रहने वाले निवासियों ने बताया कि दो प्लॉट खाली पड़े होने के कारण बारिश के दिनों में इनमें से जलीय जानवर निकलकर रोड व घर की दहलीज तक आ जाते हैं, जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्षतिग्रस्त हो रहे स्पीड ब्रेकर 
वार्ड के सेक्टर एक में तंग गलियों में कुछ लोगों द्वारा मनमर्जी से बनाए गए सीसी के स्पीड ब्रेकर राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। वहीं वार्ड की मेन रोड पर क्षतिग्रस्त स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।

पार्क बदहाली के शिकार
वार्ड के कुछ पार्कों में अभी जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, जिसके चलते पार्कों में फुटपाथ निर्माण सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसके चलते पार्कों में जगह-जगह टूटे पेड़ों की डालियाँ पड़ी हैं, वहीं बिजली के पैनल बॉक्स खुले पड़े हुए हैं।

Read More टटलूबाज गैंग के आरोपी गिरफ्तार : लाखों की ठगी के है आरोपी, ऐड चलाकर लोगों को पैसे डबल करने का देते थे झांसा

वार्ड का क्षेत्र: महावीर नगर विस्तार सेक्टर 01 व 02 का क्षेत्र इत्यादि।

Read More डॉ. सत्यनारायण की डायरी ‘इस मिनखाजून में’ पर चिंतन-मनन का रोचक आयोजन

इनका कहना है
वार्ड में कचरा गाड़ी आती है, पर घर के पास पड़े खाली प्लॉट हम लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं।
- बुद्धि प्रकाश, वार्डवासी

Read More राज्यपाल से नव नियुक्त कुलगुरु प्रो. मदन मोहन झा ने की शिष्टाचार भेंट, राजभवन में मुलाकात

वार्ड में सफाई प्रतिदिन होती है। रोड लाइटें खराब होने पर तुरंत ही सही करवाई जाती हैं। कचरा गाड़ी आती है, पर उसका समय निर्धारित नहीं होने के कारण कई बार उसमें कचरा डालने से वंचित रह जाते हैं।
- दुर्गेश बाई, वार्डवासी

वार्ड के पुराना शॉपिंग सेंटर के आसपास पिछले दिनों सीसी रोड का निर्माण करवाया गया था, जिसमें कुछ जगहों पर रोड ऊंचा हो गया व कुछ नीचे रह गया। जिसके चलते अब हमारी दुकानों के सामने पिछले दिनों हुई बारिश का पानी भरा रहता है, जिससे ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
- अर्जुन मेहरा, वार्डवासी

निगम द्वारा पार्कों में लगे मजदूरों को हटा लिया गया है, जिसके चलते परेशानी आ रही है। वहीं पार्क में टूटी लाइटें भी सही करवा दी जाएंगी। शीला पाठक, पार्षद

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी...
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी