सड़कों पर कृषि जिंसों के ढेर, मंडी में लगा जाम

एक दिन में तीन लाख बोरी कृषि जिंसों की नीलामी

सड़कों पर कृषि जिंसों के ढेर, मंडी में लगा जाम

वर्तमान में सबसे ज्यादा आवक धान की हो रही है।

कोटा। भामाशाहमंडी में कृषि जिंसों की बम्पर आवक का सिलसिला जारी है। इससे व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही है। बम्पर आवक के कारण बुधवार को मंडी परिसर में सड़क पर कृषि जिसों की नीलामी करनी पड़ी। इसके बावजूद दिनभर में केवल 3 लाख बोरी कृषि जिंसों की ही नीलामी हो पाई। इतना ही माल मंडी के बाहर वाहनों में भरा पड़ा है। इस दौरान हम्मालों और मजदूरों की कमी से भी व्यवस्थाएं बिगड़ रही है। वर्तमान में सबसे ज्यादा आवक धान की हो रही है। यहां पर मध्यप्रदेश के किसान भी अपना माल ला रहे हैं। इससे धान की बम्पर आवक हो रही है।

पर्याप्त लदान नहीं होने से दिक्कत
कृषि उपज मंडी में उपज का पर्याप्त लदान नहीं होने के चलते बुधवार को मंडी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। मंडी में माल का संपूर्ण लदान नहीं होने के चलते यहां पर उपज बेचने आए किसानों को दिनभर धक्के खाने पड़े। मंडी में आवक के अनुरूप खरीद किए गए माल का लदान नहीं होने से यहां पर हालात बेकाबू रहे। मंडी में रात को अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों को प्रवेश के लिए इंतजार करना पड़ा। हम्मालों ने बताया कि यहां पर सभी सडकों पर जाम के हालात पैदा होने के बाद यहां से मंडी लदान किए जाने वाले माल के वाहनों की निकासी नहीं हो सकी। 

तीन दिन बंद रहेगी भामाशाहमंडी
भामाशाहमंडी में मतदान दिवस व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिन का अवकाश रहेगा। सचिव जवाहर लाल नागर ने बताया कि 25 नवम्बर शनिवार को मतदान दिवस, 26 को रविवार व सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर अवकाश घोषित किए जाने के कारम मंडी में तीन दिन 25 से 27 नवम्बर तक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को मंडी खुलेगी। अभी मंडी के बाहर जिंस से भरे वाहनों की लम्बी कतार के चलते अवकाश के दिनों में किसान अपनी कृषि जिंस लेकर मंडी में नहीं आएं।

प्रवेश की यह रहेगी व्यवस्था
सचिव नागर ने बताया कि 27 नवम्बर सोमवार रात 11 बजे से 3 बजे तक गेट नं. 2 व 28 नवम्बर को तडके 3 बजे से सुबह 6 बजे तक गेट नं. 1 से ट्रक व बड़े वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इस समय कृषि जिंसों की बम्पर आवक हो रही है। इस कारण व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए यह समय निर्धारित किया गया है। 

Read More असर खबर का - नगर निगम एक निगम होने पर 100 वार्डो को किया 5 जोन में विभाजित

धान की सर्वाधिक आवक 
मंडी के व्यापारियों ने बताया कि मंडी में बुधवार को 3 लाख बोरी कृषि जिंसों की आवक हुई जिसमें धान की आवक सर्वाधिक रही। इसी तरह मंडी में प्रवेश नहीं मिल पाने से करीब 3 लाख बोरी से अधिक कृषि जिंस से भरे वाहन मंडी के बाहर कतार में खड़े रहे। गुरुवार को इससे भी ज्यादा कृषि जिंस आने की सम्भावना है। इसलिए शनिवार से तीन दिन का अवकाश रहने से मंडी परिसर में जमा माल का पूरी तरह उठाव हो जाएगा।

Read More मदन राठौड़ के बेटे की शादी में जानें से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने सुना पीएम मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम, जानें क्या कहा?

भामाशाहमंडी में तीन दिन 25 से 27 नवम्बर तक अवकाश रहेगा।  गुरुवार व शुक्रवार को मंडी खुलेगी। अभी मंडी के बाहर जिंस से भरे वाहनों की लम्बी कतार के चलते अवकाश के दिनों में किसान अपनी कृषि जिंस लेकर मंडी में नहीं आएं।
- जवाहरलाल नागर, सचिव भामाशाहमंडी

Read More केन्द्रीकृत हैल्पलाइन होने से बढ़ी लोगों की परेशानी, स्टेशन से रंगबाड़ी तक के लोगों को आना पड़ रहा नगर निगम

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया