सड़कों पर कृषि जिंसों के ढेर, मंडी में लगा जाम

एक दिन में तीन लाख बोरी कृषि जिंसों की नीलामी

सड़कों पर कृषि जिंसों के ढेर, मंडी में लगा जाम

वर्तमान में सबसे ज्यादा आवक धान की हो रही है।

कोटा। भामाशाहमंडी में कृषि जिंसों की बम्पर आवक का सिलसिला जारी है। इससे व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही है। बम्पर आवक के कारण बुधवार को मंडी परिसर में सड़क पर कृषि जिसों की नीलामी करनी पड़ी। इसके बावजूद दिनभर में केवल 3 लाख बोरी कृषि जिंसों की ही नीलामी हो पाई। इतना ही माल मंडी के बाहर वाहनों में भरा पड़ा है। इस दौरान हम्मालों और मजदूरों की कमी से भी व्यवस्थाएं बिगड़ रही है। वर्तमान में सबसे ज्यादा आवक धान की हो रही है। यहां पर मध्यप्रदेश के किसान भी अपना माल ला रहे हैं। इससे धान की बम्पर आवक हो रही है।

पर्याप्त लदान नहीं होने से दिक्कत
कृषि उपज मंडी में उपज का पर्याप्त लदान नहीं होने के चलते बुधवार को मंडी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। मंडी में माल का संपूर्ण लदान नहीं होने के चलते यहां पर उपज बेचने आए किसानों को दिनभर धक्के खाने पड़े। मंडी में आवक के अनुरूप खरीद किए गए माल का लदान नहीं होने से यहां पर हालात बेकाबू रहे। मंडी में रात को अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों को प्रवेश के लिए इंतजार करना पड़ा। हम्मालों ने बताया कि यहां पर सभी सडकों पर जाम के हालात पैदा होने के बाद यहां से मंडी लदान किए जाने वाले माल के वाहनों की निकासी नहीं हो सकी। 

तीन दिन बंद रहेगी भामाशाहमंडी
भामाशाहमंडी में मतदान दिवस व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिन का अवकाश रहेगा। सचिव जवाहर लाल नागर ने बताया कि 25 नवम्बर शनिवार को मतदान दिवस, 26 को रविवार व सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर अवकाश घोषित किए जाने के कारम मंडी में तीन दिन 25 से 27 नवम्बर तक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को मंडी खुलेगी। अभी मंडी के बाहर जिंस से भरे वाहनों की लम्बी कतार के चलते अवकाश के दिनों में किसान अपनी कृषि जिंस लेकर मंडी में नहीं आएं।

प्रवेश की यह रहेगी व्यवस्था
सचिव नागर ने बताया कि 27 नवम्बर सोमवार रात 11 बजे से 3 बजे तक गेट नं. 2 व 28 नवम्बर को तडके 3 बजे से सुबह 6 बजे तक गेट नं. 1 से ट्रक व बड़े वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इस समय कृषि जिंसों की बम्पर आवक हो रही है। इस कारण व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए यह समय निर्धारित किया गया है। 

Read More मनरेगा : मजदूरी देने के मामले में देश में पहले पायदान पर राजस्थान 

धान की सर्वाधिक आवक 
मंडी के व्यापारियों ने बताया कि मंडी में बुधवार को 3 लाख बोरी कृषि जिंसों की आवक हुई जिसमें धान की आवक सर्वाधिक रही। इसी तरह मंडी में प्रवेश नहीं मिल पाने से करीब 3 लाख बोरी से अधिक कृषि जिंस से भरे वाहन मंडी के बाहर कतार में खड़े रहे। गुरुवार को इससे भी ज्यादा कृषि जिंस आने की सम्भावना है। इसलिए शनिवार से तीन दिन का अवकाश रहने से मंडी परिसर में जमा माल का पूरी तरह उठाव हो जाएगा।

Read More हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल से डिस्कॉम्स कर पाएंगे बेहतर आर्थिक प्रबंधन : डोगरा

भामाशाहमंडी में तीन दिन 25 से 27 नवम्बर तक अवकाश रहेगा।  गुरुवार व शुक्रवार को मंडी खुलेगी। अभी मंडी के बाहर जिंस से भरे वाहनों की लम्बी कतार के चलते अवकाश के दिनों में किसान अपनी कृषि जिंस लेकर मंडी में नहीं आएं।
- जवाहरलाल नागर, सचिव भामाशाहमंडी

Read More जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि  कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि 
सत्येंद्र सिंह जादौन, कमल शर्मा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सहकारिता आंदोलन में जिला सहकारी संघों की महत्वपूर्ण भूमिका : भोमाराम
डोनाल्ड ट्रम्प ने पनामा नहर को अमेरिका के स्वामित्व में वापस करने को लेकर दी धमकी
10 जवानों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार, किया था विस्फोट
रेस्टोरेंट कर्मचारी का अपहरण, मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती
भजनलाल शर्मा ने रिव्यू मीटिंग में कलेक्टरों को दिया 10 दिन का टास्क
पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च : वेणुगोपाल