पूरी तरह जर्जर हुआ देवली-अरनिया स्टेट हाइवे, जगह-जगह हो रहे गड्ढों से वाहन क्षतिग्रस्त

पानी व कीचड़ के कारण हादसों की बढ़ी आशंका

पूरी तरह जर्जर हुआ देवली-अरनिया स्टेट हाइवे, जगह-जगह हो रहे गड्ढों से वाहन क्षतिग्रस्त

चार पहिया वाहनों की चेसिस तक सड़क से टकराने लगे है।

कनवास। देवली से अरनिया तक जाने वाला स्टेट हाइवे पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे नियमित रूप से टोल टैक्स का भुगतान करते हैं। लेकिन सड़क पर चलना अब जोखिम भरा हो गया है। कनवास उपखंड क्षेत्र के देवली, पीसाहेड़ा, आवां, माताजी, माधोपुर, कनवास, ककरिया, धूलेट सहित आसपास के क्षेत्रों में यह मार्ग लोगों के दैनिक आवागमन का मुख्य साधन है। लेकिन सड़क की टूटी परतें और गहरे गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क की स्थिति और खतरनाक हो गई है।

बारिश ने बिगाड़े हालत, फैली गंदगी 
हाल की बारिश के बाद सड़क की डामर परत उखड़ चुकी है। धूलेट चौराहे से सुभाष सर्किल तक अधूरे नालों के कारण गंदा पानी बह रहा है। इससे राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है।

बस स्टैंड की स्थिति सबसे खराब 
ग्रामीणों ने बताया कि कनवास बस स्टैंड के पास सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हैं कि चार पहिया वाहनों की चेसिस तक सड़क से टकराने लगी है। बसों और छोटे वाहनों को झटके लगने से यात्रियों को परेशानी होती है। कई बार बसों के पार्ट्स टूटने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।

टोल टैक्स वसूली पर उठे सवाल 
स्थानीय लोगों ने बताया कि टोल टैक्स की वसूली तो पूरी की जा रही है, पर सड़क रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीण सुरेश गुर्जर ने कहा कि हर वाहन से टोल टैक्स लिया जाता है, पर सड़क की हालत देखकर लगता है कि यह पैसा आखिर जा कहां रहा है। वाहन चालक महेश ने कहा कि बस स्टैंड के पास गड्ढों से बसें झटके खाती हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत होती है।

Read More जल्द अमीर बनने के जुनून में पकड़ी अपराध की राह, चार आरोपी गिरफ्तार 

ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार 
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि हाइवे की तुरंत मरम्मत कराई जाए और टोल कंपनी से जवाब-तलब किया जाए। जब तक सड़क दुरुस्त नहीं होती। तब तक टोल वसूली पर रोक लगाई जाए।

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 10 - कहीं सीसी रोड-नालियां बनीं, कहीं अब भी बदहाल हालात, विकास कार्य में असमानता बनी वार्डवासियों के लिए मुसीबत

गंदे पानी के जमाव से मच्छर पनप रहे हैं। जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
-कपिल गौतम, ग्रामीण 

Read More भारत-यूके सैन्य टुकडियों का संयुक्त अभ्यास अजेय वॉरियर सम्पन्न : रेत के धौरों में तोप के धमाके, हैलीकॉप्टरों की गर्जना ; जवानों की पेशेवर और ऑपरेशनल तैयारी का प्रभावी प्रदर्शन

गंदगी और बदबू के कारण ग्राहक आना पसंद नहीं करते। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। 
-दीपक कुमावत, दुकानदार

देवली से अरनिया स्टेट हाइवे के मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जहां-जहां भी सड़क से जुड़ी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता से देखा जा रहा है। यह कार्य नवंबर माह में पूरा करवा दिया जाएगा।
-मुकेश गोचर, एक्सईएन, पीपीपी मोड, कनवास 

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत