पूरी तरह जर्जर हुआ देवली-अरनिया स्टेट हाइवे, जगह-जगह हो रहे गड्ढों से वाहन क्षतिग्रस्त
पानी व कीचड़ के कारण हादसों की बढ़ी आशंका
चार पहिया वाहनों की चेसिस तक सड़क से टकराने लगे है।
कनवास। देवली से अरनिया तक जाने वाला स्टेट हाइवे पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे नियमित रूप से टोल टैक्स का भुगतान करते हैं। लेकिन सड़क पर चलना अब जोखिम भरा हो गया है। कनवास उपखंड क्षेत्र के देवली, पीसाहेड़ा, आवां, माताजी, माधोपुर, कनवास, ककरिया, धूलेट सहित आसपास के क्षेत्रों में यह मार्ग लोगों के दैनिक आवागमन का मुख्य साधन है। लेकिन सड़क की टूटी परतें और गहरे गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क की स्थिति और खतरनाक हो गई है।
बारिश ने बिगाड़े हालत, फैली गंदगी
हाल की बारिश के बाद सड़क की डामर परत उखड़ चुकी है। धूलेट चौराहे से सुभाष सर्किल तक अधूरे नालों के कारण गंदा पानी बह रहा है। इससे राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है।
बस स्टैंड की स्थिति सबसे खराब
ग्रामीणों ने बताया कि कनवास बस स्टैंड के पास सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हैं कि चार पहिया वाहनों की चेसिस तक सड़क से टकराने लगी है। बसों और छोटे वाहनों को झटके लगने से यात्रियों को परेशानी होती है। कई बार बसों के पार्ट्स टूटने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।
टोल टैक्स वसूली पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि टोल टैक्स की वसूली तो पूरी की जा रही है, पर सड़क रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीण सुरेश गुर्जर ने कहा कि हर वाहन से टोल टैक्स लिया जाता है, पर सड़क की हालत देखकर लगता है कि यह पैसा आखिर जा कहां रहा है। वाहन चालक महेश ने कहा कि बस स्टैंड के पास गड्ढों से बसें झटके खाती हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत होती है।
ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि हाइवे की तुरंत मरम्मत कराई जाए और टोल कंपनी से जवाब-तलब किया जाए। जब तक सड़क दुरुस्त नहीं होती। तब तक टोल वसूली पर रोक लगाई जाए।
गंदे पानी के जमाव से मच्छर पनप रहे हैं। जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
-कपिल गौतम, ग्रामीण
गंदगी और बदबू के कारण ग्राहक आना पसंद नहीं करते। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
-दीपक कुमावत, दुकानदार
देवली से अरनिया स्टेट हाइवे के मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जहां-जहां भी सड़क से जुड़ी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता से देखा जा रहा है। यह कार्य नवंबर माह में पूरा करवा दिया जाएगा।
-मुकेश गोचर, एक्सईएन, पीपीपी मोड, कनवास

Comment List