चोर व नशेड़ी लगा रहे सरकारी सम्पत्ति को चपत, बैराज साइड के व्यू कटर को फिर पहुंचाया नुकसान

बरसात में राहगीरों के लिए बनेंगे खतरा

चोर व नशेड़ी लगा रहे सरकारी सम्पत्ति को चपत, बैराज साइड के व्यू कटर को फिर पहुंचाया नुकसान

चम्बल रिवर फ्रंट बनने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बैराज के समानांतर पुल पर दोनों तरफ लगाए गए व्यू कटर को एक बार फिर से चोर व नशेड़ियों ने नुकसान पहुंचाना शुरु कर दिया है

कोटा। चम्बल रिवर फ्रंट बनने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बैराज के समानांतर पुल पर दोनों तरफ लगाए गए व्यू कटर को एक बार फिर से चोर व नशेड़ियों ने नुकसान पहुंचाना शुरु कर दिया है। जिससे बरसात में ये राहगीरों के लिए खतरा बनेंगे।  हालत यह है कि समानांतर पुल पर बैराज से  थर्मल की तरफ जाते समय बैराज की तरफ वाली साइड पर बीच-बीच से व्यू कटर गायब हो रहे हैं। कहीं पर एक हिस्सा तो कहीं दो हिस्से। जैस-जैसे आगे बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे व्यू कटर का अधिक हिस्सा गायब होता जा रहा है। कई जगह पर तो ऐसी स्थिति हो रही कि उसमें से झांकने पर कोई भी वयस्क व्यक्ति भी नीचे गिर सकता है।  व्यू कटर को नुकसान तो नशेड़ी और चोर पहुंचा रहे हैं जिसका नुकसान  खतरे के रूप में आमजन को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही केडीए को आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ रहा है। केडीए की ओर से पूर्व में भी कई बार इस तरह से नुकसान पहुंचाए व्यू कटर को सही कराया जा चुका है। उसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। जबकि यह रोड काफी व्यस्त है। दिन के समय ही नहीं रात में भी यहां से ट्रैफिक निकलता रहता है। उसके बावजूद भी चोर बड़ी आसानी से इन व्यू कटर को काटकर ले जा रहे हैं। 

शुरुआत में एक दो जगह से ही गायब
बैराज साइड पर शुरुआत में एक दो जगह से ही व्यू कटर गायब हुए थे। लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ती गई। देखते ही देखते कुछ ही दिन में स्थिति यह हो गई कि करीब 7 से 8 जगह ऐसी हैं जहां से व्यू कटर को काटकर व तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है। कई जगह से तो व्यू कटर का कुछ हिस्सा ही चोरी किया गया है जबकि कई जगह पर से तो पूरी शीट ही गायब  की गई है। 

पहले भी पहुंचाया था नुकसान
रिवर फ्रंट बनने के बाद जब केडीए की ओर से पुल के दोनों तरफ इन व्यू कटर को लगाया गया था। उस समय पहले बरसात के दौरान बैराज से छोड़े जाने वाले पानी को देखने के लिए कुछ लोगों ने इसे नुकसान पहुंचाया था। जिसका फायदा चोर व नशेड़ी उठाने लगे हैं। अभी न तो बरसात का सीजन शुरु हुआ है और बैराज से पानी छोड़ा हुआ है। उससे पहले ही व्यू कटर को काटकर नुकसान पहुंचाया गया है। व्यू कटर गायब होने से जो हिस्सा खुला है  वहां से राह चलते लोग वाहन रोककर बैराज की तरफ झांकते हुए देखे जा सकते है। जिससे कभी भी कोई हादसा होने का खतरा बना हुआ है।

नुकसान पहुंचाने वालों पर हो कार्रवाई 
लोगों का कहना है कि बार-बार व्यू कटर को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कैथूनीपोल निवासी विजय जोशी का कहना है कि आमजन की सुरक्षा के लिए यह व्यू कटर लगाया गया है। उसे नुकसान पहुंचाने वालों पर केडीए या संबंधित थाने की पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। बार-बार व्यू कटर को नुकसान पहुंचाने से जनता के धन का ही नुकसान हो रहा है।  नांता निवासी राजेन्द्र सक्सेना का कहना है कि  बार-बार बैराज साइड से ही व्यू कटर को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ऐसा कुछ ही समय में हुआ है। पहले केडीए ने इसे सही करवा दिया था। ऐसा करने वालों को पकड़ने के लिए वहां रात के समय गश्त हो या सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। 

Read More गड्ढे में डूबे युवक का शव निकाला : दोस्तों के साथ गया था पशु चराने, पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया

कई बार करवा चुके सही
केडीए अधिकारियों का कहना है कि व्यू कटर लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए हैं। लेकिन चोर व नशेड़ी बार-बार बैराज साइड से ही व्यू कटर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। हर बार सही करवा दिया जाता है। लेकिन फिर से ऐसा किया गया है। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी जाएगी। साथ ही उसे सही करवाया जाएगा। जिससे बरसात के सीजन में या बैराज से पानी छोड़ने के दौरान वहां कोई हादसा न हो। 

Read More पूर्व मंत्री प्रमोद जैन के खिलाफ केसों में जांच पर रोक से इंकार

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : मनमोहन सिंह के अपमान पर माफी मांगे राधमोहन, कहा- विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भाजपा की संकीर्ण सोच और विद्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक
प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर 
कांग्रेस ने की मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग : 15 दिन में हो भुगतान, जयराम रमेश ने कहा- तकनीकी प्रयोग के कारण मजदूरों को हो रही है परेशानी 
बागडे ने ली उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक, कहा- विद्यार्थियों को मिले पाठयपुस्तकों के अलावा दूसरे विषयों का सम सामयिक ज्ञान
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
रूसी महिला पर बच्चे के साथ फरार होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश