अवैध खनन व परिवहन पर नहीं लग पा रही लगाम

क्षेत्र की कालीसिंध व चंबल नदियों में खुलेआम हो रहा बजरी व पत्थरों का अवैध खनन

अवैध खनन व परिवहन पर नहीं लग पा रही लगाम

बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन की शिकायतें मिल रही हैं, परंतु पुलिस व वन विभाग द्वारा क्षेत्र में अभी तक कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है।

बूढ़ादीत। बूढ़ादीत क्षेत्र में खुलेआम अवैध बजरी व पत्थर खनन का कार्य जारी है। क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से बजरी व पत्थर का खनन कर धड़ल्ले से उसका परिवहन किया जा रहा है। क्षेत्र की काली सिंध नदी हो या चंबल नदी, अवैध खननकर्ता लगातार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अवैध खननकर्ता टैÑक्टर-ट्रॉली में बजरी और पत्थर भर कर खुलेआम तेज रफ्तार से गुजरते हैं। जिससे हर समय हादसों की आशंका बनी रहती है। वन क्षेत्र के खेड़ली तंवरान, मोराना, निमोदा उजाड़ में खुलेआम दिनदहाड़े अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है।  

एक वर्ष से नहीं हुई अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई  
बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन की शिकायतें मिल रही हैं। परंतु पुलिस व वन विभाग द्वारा क्षेत्र में अभी तक एक भी अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है।

मंडावरा पुलिस चौकी पर मात्र एक जवान 
मंडावरा पुलिस चौकी पर स्टॉफ की कमी भी अवैध खनन व परिवहन का सबसे बड़ा कारण है। एक कांस्टेबल के भरोसे यह चौकी चल रही है। तत्कालीन हैड कांस्टेबल का स्थानांतरण हो चुका है। जबकि यहां का क्षेत्रफल काफी अधिक है। जिससे अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। क्षेत्रवासियों ने मंडावरा पुलिस चौकी पर स्टॉफ बढ़ाने और नया हैड कांस्टेबल लगाने की मांग की है।

इनका कहना है
शिकायत के आधार पर विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि पेट्रोलिंग करवा कर अवैध खनन व परिवहन बंद करवाएं। साथ ही फ्लाइंग भेज कर अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।    
-संजीव शर्मा, डीएफओ, रामगढ़ विषधारी, बूंदी 

Read More पर्यटन विकास के लिए राजस्थान सरकार जो प्रस्ताव भेजेगी, उस पर होगा काम : शेखावत

मैंने बूढ़ादीत थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए बोल दिया है। मैं भी अवैध खनन होते देखता हूं। यदि इसी तरह से चलता रहा तो कार्यवाही करूंगा। तीन चार दिन पहले बूढ़ादीत कस्बे में एक पत्थर परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया था। एमएमआरडी और 379 आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया था। यह कार्यवाही मैंने स्वयं ने ही की थी। आगे भी अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। 
-श्योजी लाल मीणा, डीएसपी, इटावा 

Read More तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को रौंदा, बेटे की हालत नाजुक

21 जून को कार्यवाही की थी। एक ट्रैक्टर को जब्त किया था। आगे भी कार्रवाई करने के लिए सीओ और थानेदार को बोल दिया है। वन एवं राजस्व विभाग की कार्यवाहियां करने के लिए जब भी मदद चाहिए होगी तो जाब्ता उपलब्ध करवा दिया जाएगा। मंडावरा चौकी पर भी स्टॉफ बढ़ाया जाएगा।  
-कावेंद्र सिंह सागर, ग्रामीण एसपी, कोटा 

Read More स्थिरता के साथ 30 वर्षों की यात्रा का उत्सव मना रहा है एयू, विकास व प्रगति को दिया बढ़ावा

Post Comment

Comment List

Latest News

आईपीएल 2025 : बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट-पडिक्कल की शतकीय साझेदारी आईपीएल 2025 : बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट-पडिक्कल की शतकीय साझेदारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स को उनके ही घर में 7 विकेट से...
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को रौंदा, बेटे की हालत नाजुक
जूनियर एशियाई मुक्केबाजी में भारत की विजयी शुरूआत
आईपीएल 2025 : मुंबई की लगातार तीसरी जीत, रोहित-सूर्या के नाबाद अर्द्धशतकों से चेन्नई को 9 विकेट से हराया 
माधोसागर बांध का पैंदा सूखा : तड़फ कर दम तोड़ रही हैं मछलियां, दुर्गंध से आसपास का वातावरण दूषित
महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम, पीसीबी चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत बीसीसीआई और आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा करे 
मटका गरीबों का धन्वन्तरि : बाजारों में विभिन्न तरह के मटकें-सुराही लोगों को कर रहे आकर्षित