विश्व शिक्षक दिवस विशेष : ज्ञान से ही प्राप्त होती है जीवन जीने की राह गुरु, कच्ची बस्ती के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा रहे 

सीमित संसाधनों में भी बच्चों को दे रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

विश्व शिक्षक दिवस विशेष : ज्ञान से ही प्राप्त होती है जीवन जीने की राह गुरु, कच्ची बस्ती के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा रहे 

ऐसे शिक्षक जो बच्चों को सिर्फ पढ़ाई नहीं कराते, बल्कि उनको जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाते है।

कोटा। विश्व शिक्षक दिवस पर शहर  के कुछ ऐसे शिक्षक जो कि विद्यार्थियों शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर उनका जीवन संवारने के लिए प्रयासरत है। वहीं भारतीय संस्कृति में जो स्थान गुरु को प्राप्त है वह माता-पिता और ईश्वर को भी नहीं है। मनुष्य के जन्मदाता चाहे माता-पिता ही है परंतु उसको जीवन जीने की राह गुरू ज्ञान से ही प्राप्त होती है। गुरु के अभाव में मनुष्य का जीवन अंधकारमय हो जाता है। शहर में कुछ ऐसे शिक्षक भी है जो शहर की कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों को हर संभव प्रयास कर शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में शहर के कुछ ऐसे शिक्षक जो बच्चों को सिर्फ पढ़ाई नहीं कराते, बल्कि उनको जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाते है। इसी कड़ी में हम आपको रूबरू करते है ऐसे शिक्षकों से। 

कच्ची बस्ती के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा रहे 
मेरे पिताजी जोधपुर में बस कंडक्टर थे और व बस में बैठने वाले प्रत्येक बच्चें की आर्थिक मदद किया करते थे। और पढ़ाई के लिए बच्चों को मोटिवेट करते थे। ये कहना है राजभंवर के संस्था के संचालकनर्ता महेंद्र सिंह का उन्होने बताय कि कच्ची बस्ती में रहने वाले व अभावकर्ता बच्चे जो कि शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है उनको शिक्षा देने के लिए सन 2012 से नि:शुल्क शिक्षा देने की शुरूआत की। अभी शहर में करीब हमारे तीन से चार जगह पर नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए पढ़ाई केंद्र चल रहे है। बच्चों को हम नि:शुल्क पाठ्यसामग्री देते है। साथ ही बच्चे के माता पिता को भी हम समय- समय पर बुलाकर शिक्षण गतिविधि दिखाते है। संचालनकर्ता सिंह ने बताया कि मेरे पिता कहते थे कि हमे ईश्वर ने सक्षम बनाया है तो हमारे अंदर कुछ ना कुछ देने का भाव होना चाहिए। इसी के चलते हम करीब एक लाख बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने का हमारा लक्ष्य है। 

इंजीनियरिंग की जॉब छोड़कर बच्चों को नि:शुल्क पढाÞ रहे
शहर के रंगबाडी सर्किल के नजदीक कमजोर व गरीब तबके के बच्चों को अक्षय वैष्णव द्वारा की टीम द्वारा करीब 6 वर्ष से निरंतर  नि:शुल्क पढ़ाया जाता है। आदर्श विद्यार्थी सेवा के संचालन कर्ता ने बताया कि 7 दोस्तों के साथ मिलकर नि:शुल्क कोचिंग की शुरूआत की। अक्षय वैष्णव ने बताया कि जब मैंने देखा की प्रतिभावन बच्चे जो कि गरीबी कि वजह से महंगी कोचिंग की फीस जमा नहीं कर सकते हंै उनको देखकर हम दोस्तों के मन में ख्याल आया है कि क्यो ना कि शहर में इन बच्चों को पढ़ने के लिए नि:शुल्क कोचिंग की शुरूआत की जाएं तो तब जाकर संस्था की शुरूआत की। शुरूआत में हमने 9 वीं व 10 वीं के 300 विद्यार्थियों को नि:शुल्क पढ़ाये जाने का संकल्प लिया। अब तक संस्था करीब 2000 विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा चुकी हैं।  साथ ही संस्था द्वारा गाड़िया लुहार बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाने कार्य कर रही है और शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा हैं। संस्था के संचालनकर्ता को दो बार जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। संचालनकर्ता ने बताया कि हमारे संस्था के विद्यार्थी यहां से पढ़ने के बाद विभिन्न उच्च संस्थानों मे नौकरी कर रहे है। 

एलईडी पर करा रहा शिक्षण कार्य
शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय सकतपुरा में पिछले साल दो स्मार्ट क्लास रूम बनाएं गए है। जिसमें पहले कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के बच्चों को एलईडी पर शिक्षक रामेश्वर नावर खाली क्लांश में बच्चों को कुछ ना कुछ गतिविधियां जरूर करते है। इसी के साथ दसवीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को भी अध्यापक जगमोनह टीचरों का अभाव होने के बाद भी बच्चों को एलईडी को  शिक्षा प्रदान करने का कार्य बखूबी कर रहे । स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सक्सेना ने बताया कि स्कूल में अध्यापकों का अभाव होने के बाद भी बच्चों को हम कलात्मक व रचनात्मक शिक्षा प्रदान करते है व उनको खेल- खेल में भी शिक्षा प्रदान करने का ध्यान रखते है। 

Read More असर खबर का - नगर निगम एक निगम होने पर 100 वार्डो को किया 5 जोन में विभाजित

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट ने भरतपुर में सैनी समाज आरक्षण प्रदर्शन से जुड़ी एफआईआर की जांच की मॉनिटरिंग डीएसपी को सौंपी है।...
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र