अजमेर संभागीय आयुक्त मेहरा का रीडर याकूब बक्श 95 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप 

एसीबी की कार्रवाई : टोंक उनियारा वृत्त अलीगढ़ के भू-अभिलेख निरीक्षक से ली रिश्वत की राशि 

अजमेर संभागीय आयुक्त मेहरा का रीडर याकूब बक्श 95 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप 

डीएसपी वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि आरोपित अजमेर के संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा का रीडर है।

अजमेर। अजमेर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा के रीडर याकूब बक्श को एसीबी अजमेर की स्पेशल यूनिट ने बुधवार को 95 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ ट्रैप किया है। आरोपी ने यह रिश्वत राशि परिवादी जिला टोंक की तहसील उनियारा के वृत्त अलीगढ़ के भू-अभिलेख निरीक्षक (अतिरिक्त चार्ज) सोहल्या हरिपाल वर्मा को मिले 17 सीसी के नोटिस के खिलाफ की गई अपील का फैसला पक्ष में कराने की एवज में ली थी। वह इस मामले में ही 5 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था। एसीबी के अनुसार वह अगले महीने ही राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाला है। 

डेढ़ लाख रुपए की थी मांग
डीएसपी वर्मा ने बताया कि आरोपी याकूब बक्श मामले में परिवादी विज्ञान नगर, रणथम्भौर रोड, सवाईमाधोपुर निवासी हरिपाल वर्मा (59) पुत्र भगवानलाल को काफी समय से परेशान कर रहा था। वह उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा था। इस पर परिवादी ने पिछले महीने एसीबी को शिकायत की। सत्यापन के दौरान 22 मार्च 2023 को आरोपी बक्श ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेना तय किया था और 5 हजार रुपए ले लिए थे। शेष 95 हजार रुपए 5 अप्रैल को देना तय किया था। 

मेहरा की लिप्तता की भी होगी जांच 
डीएसपी वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि आरोपित अजमेर के संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा का रीडर है। साथ ही मामले में फैसला भी मेहरा को देना है। ऐसे में मेहरा भी सन्देह के दायरे में है। इसलिए एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी याकूब बक्श से मेहरा सहित अन्य किसी भी अधिकारी की लिप्तता के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

16 लाख नकद, जमीनी दस्तावेज मिले 
एसीबी टीम ने आरोपी याकूब के घर पर दबिश दी। जहां सर्च के दौरान आरोपी के घर से 16 लाख 15 हजार रुपए की नगदी व चार भूखण्डों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। दो भूखण्ड जयपुर व दो भूखण्ड अजमेर में हैं। डीआईजी सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त याकूब की बैंक पासबुक आदि को भी कब्जे में लिया है। उसके खातों में जमा राशि के साथ ही खाते में हुए ट्रांजेक्शन के संबंध में जांच की जाएगी।

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट संचालन में सुधार : अधिकांश उड़ानें समय पर, यात्रियों ने महसूस की राहत

बीएसएनएल का उपमंडल अभियंता एक लाख की घूस लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर नगर तृतीय इकाई टीम ने बुधवार को जयपुर में एमआई रोड स्थित बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय में तैनात उपमंडल अभियंता को एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। घूसखोर के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म की ओर से किए गए कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान और किए गए कार्यों की मेजरमेंट-बुक (एमबी) भरने की एवज में उप मंडल अभियंता (सब-डिविजनल इंजिनियर) मनीष चांदना 1.27 लाख रुपए की घूस मांगकर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद मनीष चांदना निवासी कांटा चौराहा झोटवाड़ा को एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।  

Read More प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा : जेईसीसी में पहला आयोजन, 33 विशिष्ट मेहमान भी होंगे शामिल 

Post Comment

Comment List

Latest News

Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली...
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा