CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय : पांच मेडिकल कॉलेजों के लिए 525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी

CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय : पांच मेडिकल कॉलेजों के लिए 525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी

प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आचार्य के 5, सह आचार्य के 21, सहायक आचार्य के 35, वरिष्ठ प्रदर्शक के 10, सीनियर रेजीडेंट के 13 और जूनियर रेजीडेंट के 21 पद सृजित किए जाएंगे। इस प्रकार हर कॉलेज में 105 नवीन पदों का सृजन होगा।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान मेडिकल सोसायटी के अधीन संचालित भरतपुर, भीलवाड़ा, पाली, चूरू एवं डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेजों के लिए आचार्य से जूनियर रेजीडेंट स्तर तक के 525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

 गहलोत की इस मंजूरी से इन मेडिकल कॉलेजों में 5वें बैच के साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ हो सकेंगे और नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के अनुरूप कॉलेजों का संचालन संभव हो सकेगा। प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आचार्य के 5, सह आचार्य के 21, सहायक आचार्य के 35, वरिष्ठ प्रदर्शक के 10, सीनियर रेजीडेंट के 13 और जूनियर रेजीडेंट के 21 पद सृजित किए जाएंगे। इस प्रकार हर कॉलेज में 105 नवीन पदों का सृजन होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News