बारामूला में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, आतंकवादी समेत आठ गिरफ्तार

पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहा था

बारामूला में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, आतंकवादी समेत आठ गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में दो बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़,आतंकवादी दो महिलाओं समेत आठ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में दो बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके एक आतंकवादी और दो महिलाओं समेत आठ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। 

मॉड्यूल नियंत्रण रेखा के पार से तस्करी कर लाए गए हथियारों को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को आपूर्ति करने में शामिल था। उन्होंने कहा कि जिले में हाल के दिनों में इन दो मॉड्यूल के भंडाफोड़ से बलों को बड़े आतंकवादी हमलों को नाकाम करने में मदद मिली है। एसएसपी बारामूला ने कहा कि पहले मॉड्यूल का भंडाफोड़ 14 सितंबर को किया गया था, जिसमें पुंछ जम्मू के एक निवासी सहित तीन आतंकवादी सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई थी।

नागपुरे ने कहा कि बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमोद नागपुरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना की आठवीं राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने परनपीलन ब्रिज उरी में नाका चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से दो पिस्तौल, चार मैगजीन, दो साइलेंसर, पांच चीन निर्मित ग्रेनेड और 29 गोलियां बरामद की गयी। इन दोनों का तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

नगपुरे ने कहा कि दोनों की पहचान बारामूला निवासी जैद हसन मल्ला और मोहम्मद आरिफ चन्ना के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने सहयोगी का नाम सुरनकोट पुंछ अहमद लोहार बताया, जिसे भी तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा का यह नेटवर्क पुंछ तक फैला हुआ है। अन्य लोगों की पहचान की जा रही है तथा हथियारों की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों का पता लगाया जा रहा है। 

Read More गोवा अग्निकांड : क्लब मालिक थाईलैंड भागे, लुकआउट नोटिस जारी

उन्होंने बताया कि एक अन्य मॉड्यूल का भंडाफोड़ तब हुआ जब पुलिस को विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से 21 सितंबर को पता चला कि बांदीपोरा बारामूला का यासीन अहमद शाह अपने घर से लापता है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ में शामिल हो गया है। मानव/तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस, सेना और सीएपीएफ की एक संयुक्त टीम ने टप्पर पट्टन में जांच के दौरान 22 सितंबर को उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और आठ कारतूस सहित आपत्तिजनक सामग्री व हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

Read More ''वंदे मातरम'' पर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा-कांग्रेस ने किया विश्वासघात, आजादी का प्रेरणास्रोत भारत का भी है विजन

पूछताछ में उसने अपने सहयोगी का नाम तकिया वागुरा के परवे अहमद शाह के रूप में बताया। जिसके बाद संयुक्त दलों ने उसके आवास पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा विजिपोरा हाजिन बांदीपोरा की दो महिलाओं निगीना और पटपोरा शाल्टेंग श्रीनगर की आफरीना उर्फ आयत सहित चार आतंकवादी सहयोगियों के नाम सामने आए और उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। 

Read More कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं''

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि यह आतंकवादी अपने पांच सहयोगियों के साथ पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहा था तथा और अधिक आतंकवादियों को भर्ती करने के साथ ही बारामूला और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

Post Comment

Comment List

Latest News

Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली...
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा