टी-20 सीरीज टीम इंडिया के नाम, ऑस्ट्रेलिया को हरा सबसे ज्यादा टी-20 जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

टी-20 सीरीज टीम इंडिया के नाम, ऑस्ट्रेलिया को हरा सबसे ज्यादा टी-20 जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

रिंकू सिंह (46) की धुंआधार पारी के बाद अक्षर पटेल (16 पर 3) की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 20 रन से पराजित कर पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 

रायपुर। रिंकू सिंह (46) की धुंआधार पारी के बाद अक्षर पटेल (16 पर 3) की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 20 रन से पराजित कर पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 

इसी के साथ भारत ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। भारत ने 136वां टी-20 मैच जीत पाकिस्तान को पीछे छोड़ा जिनके नाम 135 टी-20 जीत है।  पांचवां और आखिरी टी-20 तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

भारत ने बनाए 174 रन 
रायुपर में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में आॅस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। 

पावरप्ले में ओपनर्स लौटे
175 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरे आॅस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। जोश फिलिप और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने पहले ओवर से 7 रन लेने के बाद मुकेश कुमार के पहले ओवर में 11 रन लिए। इन दोनों ने दीपक चाहर के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में 22 रन बना डाले। 3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना नुकसान के 40 रन था।

Read More Paris Olympics 2024: मांडविया ने मीराबाई चानू को पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं

बिश्नोई ने पहली गेंद पर विकेट लिया 
ऐसे में चौथा ओवर लेकर आए रवि बिश्नोई ने अपनी पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई और जोश फिलिप्स को चलता किया। अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने ट्रैविस हेड को मुकेश कुमार के हाथों कैच कराया। पावरप्ले के बाद आॅस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 2 विकेट पर 52 रन था। 

Read More Women's Asia Cup: भारत का विजयी आगाज, पाकिस्तान को 15वें ओवर में ही 7 विकेट से हराया

टाई सहित जीते 138 मैच
भारत ने आज 136वां मुकाबला जीताए टीम को 67 में हार मिली। 4 मुकाबले टाई और 6 बेनतीजा भी रहा। सबसे ज्यादा टी-20 जीत में टीम ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा,  जिन्होंने 135 मुकाबले जीते हैं। हालांकि टी-20 में टाई मुकाबलों के बाद भी अब सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकलता है। उन नतीजों को भी जोड़ें तो भारत अब तक 139 और पाकिस्तान 136 टी-20 मैच जीता है। भारत ने अपने घरेलू मैदान पर 14 टी-20 सीरीज से अजेय है। भारत को आखिरी हार 2019 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। तब आॅस्ट्रेलिया 2-0 से जीता था।

Read More नीरज चोपड़ा सहित 24 सैन्य एथलीट करेंगे ओलंपिक में प्रदर्शन, 2 महिलाएं भी है शामिल

भारत ने बनाए 9 पर 174 रन 
टीम इंडिया ने रायपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। टीम की ओर से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 29 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए।  यशस्वी जायसवाल (37) व जितेश शर्मा (35) और रुतुराज गायकवाड (32) ने भी अच्छा योगदान दिया। बेन ड्वारशस ने 3 विकेट झटके जबकि जेसन बेहरनडर्फ और तनवीर संघा को 2-2 विकेट मिले।

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में