इंग्लैंड 100 रन से जीता, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं

टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 246 रन बनाएं

इंग्लैंड 100 रन से जीता, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं

टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में 246 रन बनाए। जवाब में भारतीय पारी 38.5 ओवर में 146 रन ही बना सकी।

लंदन। बांए हॉथ के मध्यम तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (24 पर 6) की गेंद की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 100 रन से पराजित कर तीन वन डे मैचों की शृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में 246 रन बनाएं। जवाब में भारतीय पारी 38.5 ओवर में 146 रन ही बना सकी। पहले वनडे में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉप्ली ने 27 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (0) को आउट किया और शिखर धवन (9) को बटलर के हाथों दिया।

कॉर्स ने रिषभ पंत (0) को साल्ट के हाथों देकर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 29 रन कर दिया। इसके बाद विराट भी विली की गेंद पर बटलर को कैच थमा पवेलियन लौट गए। विराट ने 25 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक और सूर्यकुमार ने भारतीय पारी को जमाने की कोशिश की। इन्होंने पांचवे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। सूर्यकुमार (27) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोईन अली ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन लौटा भारतीय टीम की मुश्किले बढ़ा दी। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा ने 29 और शमी ने 23 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से टॉप्ली ने 6 और विली, कार्स और मोईन अली ने एक-एक सफलता हासिल की। इससे पूर्व भारत ने युजवेंद्र चहल (10 ओवर, 47 रन, चार विकेट) की शानदार गेंद के बल पर इंग्लैंड पारी को 246 रन पर समेट दिया।

इंग्लैंड पारी:    रन    गेंद 4 6
रॉय को. सूर्या बो. हार्दिक    
 
23 33 2 1

बेयरस्टो बो. चहल 

38 38 6 0
 रूट पगबाधा बो. चहल  11 21 0 0
स्टोक्स पगबाधा बो. चहल  21 23 3 0
बटलर बो. शमी    4 5 0 0
लिविंग्स्टोन स्था. श्रेयस बो. हार्दिक    33 33 2 2
मोईन को. जडेजा बो. चहल  47 64 2 2
विली को. स्था. श्रेयस बो. बुमराह 41 49 2 2
ओवर्टन अविजित    10 18 0 0
 कार्स पगबाधा बो. प्रसिद्ध   2 4 0 0
 टॉप्ली बो. बुमराह     3  7   0 0
 अतिरिक्त :   13      
कुल : 49 ओवर में 246 रन।        
विकेट पतन : 1-41 (रॉय), 2-72 (बेयरस्टो), 3-82 (रूट), 4-87 (बटलर), 5-102 (स्टोक्स), 6-148 (लिविंग्स्टोन), 7-210 (मोईन), 8-237 (विली), 9-240 (कार्स), 10-246 (टॉप्ली).        
गेंदबाजी : टॉप्ली 9.5-2-24-6, विली 9-2-27-1, कार्स 7-0-32-1, ओवर्टन 7-0-22-0, मोईन 4-0-30-1, लिविंग्स्टोन 2-1-4-1.        


 
 प्लेयर आॅफ द मैच : रीस टॉप्ली (इंग्लैंड)

Read More आईपीएल-18 : केकेआर के खिलाफ तीन साल बाद मिली जीत, विराट और साल्ट की आतिशी पारी ; आरसीबी ने 7 विकेट से जीता मैच

भारत पारी :       रन    गेंद  

4

Read More एसकेजे क्रिकेट अवार्ड की घोषणा, सीनियर वर्ग में सुमन, कौशल्या और आयुषी में मुकाबला

6
रोहित पगबाधा बो. टॉप्ली    0 10 0 0
धवन को. बटलर बो. टॉप्ली 9 26 1 0
कोहली को. बटलर बो. विली   16 25 3 0
पंत बो. स्था. साल्ट बो. कार्स    0 5 0 0
सूर्या बो. टॉप्ली 27 29 1 1
हार्दिक को. लिविंग्स्टोन बो. मोईन 29 44 2 0
जडेजा बो. लिविंग्स्टोन 29 44 1 1
शमी को. स्टोक्स बो. टॉप्ली     23 28 2 1
बुमराह अविजित 2 6 0 0
चहल बो. टॉप्ली 3 13 0 0
प्रसिद्ध को. बटलर बो. टॉप्ली 0 3 0 0
अतिरिक्त :8   
कुल : 38.5 ओवर में 146 रन।    
विकेट पतन : 1-4 (रोहित), 2-27 (धवन), 3-29 (पंत), 4-31 (कोहली), 5-73 (सूर्या), 6-101 (हार्दिक), 7-140 (शमी), 8-140 (जडेजा), 9-145 (चहल), 10-146 (प्रसिद्ध).    
गेंदबाजी : टॉप्ली 9.5-2-24-6, विली 9-2-27-1, कार्स 7-0-32-1, ओवर्टन 7-0-22-0, मोईन 4-0-30-1, लिविंग्स्टोन 2-1-4-1.    

 
 

Read More राजस्थान रॉयल्स का प्रैक्टिस मैच : ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने भी दिखाया दम, रियान पराग का बल्ला चमका, 64 गेंदों पर ठोके 144 रन

Post Comment

Comment List

Latest News

रेबड़ी या फ्रीबीज बन्द करनी हैं तो जल्द करवाएं सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना : गहलोत रेबड़ी या फ्रीबीज बन्द करनी हैं तो जल्द करवाएं सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना : गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राज्यों में फ्रीबीज या रेबड़ी बंद करने के लिए केंद्र सरकार से जल्दी जनगणना...
युवा कांग्रेस ने किया बेरोजगारी के खिलाफ संसद का घेराव : मोदी पर चंद पूंजीपतियों के लिए काम करने का लगाया आरोप, कहा- अडानी-अंबानी से दोस्ती निभाने से देश की सेवा नहीं होती
बीएसएनएल की IFTV सेवा को जनता का अपार समर्थन, उपभोक्ताओं को 400 से अधिक एचडी और एसडी चैनल मुफ्त में उपलब्ध
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग पचपदरा-बागुंडी खण्ड का निरीक्षण, निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी
बस्सी के हरड़ी हरध्यानपुरा में अवैध खनन पर एक्शन, 5 मशीनों सहित 14 वाहन जब्त
देवनानी पहुंचे गुरुग्राम, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक
देश में एक साथ चुनाव से देश का होगा विकास, राजनीतिक वैमनस्यता होगी कम : सुनील बंसल