यूईएफए चैंपियन्स लीग : फाइनल मुकाबले में इंटर मिलान को 5-0 से रौंदा, पीएसजी पहली बार बनी लीग चैंपियन
जीत के बाद मचे उत्पात में दो प्रशंसकों की मौत
पीएसजी ने यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में इंटर मिलान को 5-0 से रौंद कर पहली बार यूरोपीय चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया।
म्यूनिख। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में इंटर मिलान को 5-0 से रौंद कर पहली बार यूरोपीय चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया। एलियांज एरिना में खेले गए मुकाबले में लुइस एनरिक की युवा टीम ने मैच में शुरुआत से ही इंटर मिलान पर दबदबा बनाए रखा। इस जीत के साथ ही पीएसजी यूरोपीय कप जीतने वाला 24वां क्लब बन गया।
इन्होंने किए गोल :
पीएसजी के लिए पहला गोल 12वें मिनट में अशरफ हकीमी ने किया। इसके बाद डेजायर डोऊ ने 20वें और 63वें मिनट में गोल दागे। मैच का चौथा गोल ख्विचा क्वारात्सखेलिया ने 73वें मिनट में किया। स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे सेनी मायुलु ने 86वें मिनट में गोल दागकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
कोच लुइस एनरिक ने जीत बेटी को समर्पित की: पीएसजी के मैनेजर लुइस एनरिक ने क्लब की पहली यूईएफए चैंपियंस लीग जीत को अपनी दिवंगत बेटी जाना को समर्पित किया। उनकी बेटी जाना का 2019 में 9 साल की उम्र में बोन कैंसर से निधन हो गया था।
जीत के बाद मचे उत्पात में दो प्रशंसकों की मौत :
पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की खिताबी जीत के बाद मचे उत्पात में दो प्रशंसकों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंच गया। पीएसजी की जीत के बाद पेरिस में जश्न मनाने के लिए लोग सड़कों पर आ गए। जश्न मनाने को लेकर खूब बवाल हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस ने पुलिस पर हमला भी किया। गाड़ियों में भी आग लगाई और जमकर बवाल काटा। इस दौरान एक 17 वर्षीय लड़के की मौत हो गई।

Comment List