भारतीय महिला टीम आखिरी गेंद पर हारी, भारत ने 3-2 से कर ली सीरीज अपने नाम
सलामी जोड़ी ने बनाई शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड की महिला टीम ने पांचवें टी-20 मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया।
बर्मिंघम। शार्लेट डीन (3 विकेट), सोफी एकल्सटन (2) विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सोफिया डंकली (46) और डेनिएल वायट (56) रनों की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने पांचवें टी-20 मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया।
हालांकि, भारत ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड जाकर कोई टी-20 सीरीज जीती है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बना जीत दर्ज की।
सलामी जोड़ी ने बनाई शतकीय साझेदारी :
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकली और डेनिएल वायट की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर टीम के जीत की नींव रखी। 11वें ओवर में राधा यादव ने सोफिया डंकली 30 गेंदों में (46) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
अगले ही ओवर में दीप्ति शर्मा ने डेनिएल वायट 37 गेंदों में (56) को आउटकर भारत की उम्मीदों को जगाया। इसके बाद 16वें ओवर में दीप्ति ने माया बाउचियर (16) को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। अरुंधति रेड्डी ने 20 ओवर में कप्तान टैमी बोमॉन्ट 20 गेंदों में (30) और एमी जोंस (10) को आउटकर मैच को रोमांचक बना दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आखिरी दो गेंदों पर दो सिंगल्स लेकर स्कोर 168 कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
राधा यादव और आखिरी ओवर में उनका वह कैच बार-बार याद किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, भारतीय टीम ने यह सीरीज 3-2 से जीत ली।

Comment List