बर्मिंघम टेस्ट : शुभमन के दोहरे शतक से भारत का गगनचुंबी स्कोर, इंग्लैंड की खराब शुरुआत
जडेजा शतक से चूके
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 587 रन का गगनचुंबी स्कोर बनाया।
बर्मिंघम। कप्तान शुभमन गिल (269 रन) के दोहरे शतक और रवीन्द्र जडेजा (89) व वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ उनकी शानदार साझेदारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 587 रन का गगनचुंबी स्कोर बनाया। खेल समाप्ति तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 77 रन बना लिए थे। उस समय जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बना नाबाद लौटे।
शुरुआत अच्छी नहीं रही :
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आकाश दीप ने अपने दूसरे ही ओवर में दो लगातार गेंदों पर विकेट ले इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 13 रन कर दिया। आकाश ने पहले डकेट (0) को कप्तान गिल के हाथों लपकवाया और फिर अगली ही गेंद पर ओली पोप (0) को केएल राहुल के हाथों लपकवा पवेलियन लौटाया। पारी के आठवें ओवर में सिराज ने क्राउले (19) को नायर के हाथों लपकवा इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने बिना किसी अन्य क्षति के इंग्लैंड के स्कोर को 3 विकेट पर 77 रन तक पहुंचा दिया।
जडेजा शतक से चूके :
भारत ने विगत दिन के पांच विकेट पर 310 रन से आगे खेलना शुरू किया। भारत के लिए गिल और जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 203 रन जोड़े। इस साझेदारी को जोश टंग ने जडेजा को आउट कर तोड़ा। जडेजा 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गिल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ पारी आगे बढ़ाई और अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया।

Comment List