वाटसन के गोल्डन गोल से जयपुर ने जीता खिताब
परिणाम के लिए पांचवा चक्कर खेला गया
चार हैंडीकैप के लांस वाटसन के गोल्डन गोल की मदद से जयपुर लीला ने सांस रोके देने वाले फाइनल में ऑल स्टार्स टीम को 9-8 से हराकर द लीला महाराजा सवाई मानसिंह पोलो का खिताब जीत लिया।
जयपुर। चार हैंडीकैप के लांस वाटसन के गोल्डन गोल की मदद से जयपुर लीला ने सांस रोके देने वाले फाइनल में ऑल स्टार्स टीम को 9-8 से हराकर द लीला महाराजा सवाई मानसिंह पोलो का खिताब जीत लिया। पहले चार चक्कर तक दोनों टीमें 8-8 से बराबरी पर थी। परिणाम के लिए पांचवा चक्कर खेला गया।
तीन बार चूके वाटसन :
अतिरिक्त चक्कर में जयपुर टीम ने दवाब बनाए रखा। वाटसन ने काफी आक्रामक खेल का मुजाहिरा किया लेकिन उसके 3 शॉट गोलपोस्ट के नजदीक से बाहर निकल गए। खेल के सातवें मिनट में वाटसन ने स्टेडियम छोर पर गोल बना जयपुर को खिताबी जीत दिलाई।
शमशीर के हैट्रिक सहित 5 गोल :
विजेता टीम की ओर से शमशीर अली ने तिकड़ी सहित 5, लांस वाटसन ने 3 व पद्मनाभ सिंह ने एक गोल बनाया। पराजित टीम की ओर से मैतियास वियाल ने 5 और ध्रुवपाल गोदारा ने 3 गोल स्कोर किए।
चार चक्कर बाद 8-8 से बराबर थे :
पहले चक्कर के बाद दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबर थी। दूसरे चक्कर में शमशीर ने नयनाभिराम खेल का प्रदर्शन कर हैट्रिक बना जयपुर को 5-3 से आगे कर दिया। तीसरे चक्कर में ध्रुवपाल गोदारा ने दो गोल बना पहली बार ऑल स्टार को 6-5 की बढ़त दिलाई। चौथा चक्कर काफी कशमकश भरा रहा। जयपुर के लिए शमशीर ने दो व पद्मनाभ ने एक गोल बनाया जबकि वियाल ने क्रमश: 40 और 30 गज की पेनल्टी पर गोल बना स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया। अतिरिक्त समय में लांस वाटसन ने सातवें मिनट में गोल बना जयपुर को 9-8 से खिताबी जीत दिलाई। द लीला होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के सीईओ अनुराज भटनागर ने जयपुर टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
Comment List