अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे पर विशेष : पैरा खिलाड़ियों ने बढ़ाया राजस्थान का गौरव, सवा सौ साल के ओलंपिक इतिहास में प्रदेश को एकमात्र पदक दिलाया राज्यवर्धन सिंह ने
एथलेटिक्स और शूटिंग में सबसे ज्यादा खिलाड़ी
ओलंपिक खेलों का इतिहास सवा सौ साल से अधिक पुराना है।
जयपुर। ओलंपिक खेलों का इतिहास सवा सौ साल से अधिक पुराना है, जबकि भारत की आधिकारिक भागीदारी 1920 के एंटवर्प ओलंपिक से मानी जाती है। राजस्थान के खिलाड़ियों को इन वैश्विक खेलों में पहला मौका 1956 के मेलबोर्न ओलंपिक में मिला, जब झुंझुनूं के श्रीचंद राम ने 110 मीटर बाधा दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व किया। अब तक राजस्थान से एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता रहे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (वर्तमान खेल मंत्री), जिन्होंने 2004 एथेंस ओलंपिक में शूटिंग की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता। हालांकि, इस सदी में पैरा खिलाड़ियों ने राजस्थान का गौरव लगातार बढ़ाया है। देवेन्द्र झाझड़िया, अवनी लेखरा, कृष्णा नागर, सुन्दर गुर्जर और मोना अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक राज्य के नाम किए हैं।
पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में भी रही भागीदारी :
पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक में राजस्थान के निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरूका और महेश्वरी चौहान ने शानदार प्रदर्शन किया। यह जोड़ी कांस्य पदक से मामूली अंतर से चूक गई। वहीं, पेरिस पैरालंपिक में राजस्थान के नौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें अवनी लेखरा ने स्वर्ण, सुंदर गुर्जर और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
एथलेटिक्स और शूटिंग में सबसे ज्यादा खिलाड़ी :
राजस्थान के ओलंपिक में सबसे ज्यादा खिलाड़ी एथलेटिक्स और निशानेबाजी से रहे हैं। एथलेटिक्स में श्रीचंद राम, श्रीराम सिंह, शिवनाथ सिंह, गोपाल सैनी, परमजीत कौर, कृष्णा पूनिया, खेताराम, सपना पूनिया और भावना जाट ने प्रतिनिधित्व किया। वहीं निशानेबाजी में महाराजा करणी सिंह, देवी सिंह, केशव सेन, महाराजा भीम सिंह, कर्नल राज्यवर्धन सिंह, शगुन चौधरी, अपूर्वी चंदेला, दिव्यांश पवार, अनंतजीत सिंह नरूका और महेश्वरी चौहान शामिल हैं।
अन्य खेलों में भी रही भागीदारी :
नौकायन में बजरंगलाल ताखर (बीजिंग 2008) और अर्जुन जाट (टोक्यो 2020), बास्केटबॉल में 1980 के मास्को ओलंपिक में परमजीत सिंह, हनुमान सिंह, राधेश्याम, जोरावर सिंह, अजमेर सिंह और बलदेव सिंह, तीरंदाजी में लिम्बाराम (3 बार), श्यामलाल और धूलचंद डामोर ने भी ओलंपिक में हिस्सा लिया।

Comment List