प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 29 अगस्त से दिल्ली में : जयपुर में वापसी, 14 सितम्बर से 15 दिन चलेगा धमाल
राजस्थान के 8 खिलाड़ी खेलेंगे
एक साल बाद फिर प्रो कबड्डी लीग की जयपुर में वापसी होगी।
जयपुर। एक साल बाद फिर प्रो कबड्डी लीग की जयपुर में वापसी होगी। जयपुर सत्र की शुरुआत संभवत: 14 सितम्बर को होगी और अगले 15 दिन तक जयपुर में कबड्डी का धमाल रहेगा। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बुधवार को लीग के 29 अगस्त से शुरू होने की घोषणा की। हालांकि अभी तक लीग के आयोजन स्थलों की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि इस बार मुकाबले चार स्थलों पर खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी और उसके बाद दूसरा सत्र जयपुर, तीसरा सत्र विशाखापट्टनम और आखिरी सत्र चेन्नई या बेंगलुरु में खेला जाएगा। प्रत्येक सत्र 15 दिन का होगा।
खिताब बचाने उतरेगी स्टीलर्स :
सीजन 12 में वर्तमान चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स अपने पहले खिताब की रक्षा के लिए वापसी उतरेगी। हाल ही में संपन्न हुई नीलामी में सभी बारह फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों को मजबूत किया है, जिससे आगामी सीजन में पहले से कहीं अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
रंग लाए तेजस्वी के प्रयास :
प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले पिछले साल जयपुर में आयोजित नहीं किए गए। लेकिन इस बार राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत शुरू से ही लीग की जयपुर में वापसी के लिए जुटे हुए थे। जयपुर में लीग के मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। तेजस्वी ने पूर्व में ही राजस्थान खेल परिषद को जयपुर के संभावित आयोजन स्थल होने की जानकारी दे दी थी। परिषद ने भी इंडोर स्टेडियम को शीघ्र दुरुस्त करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद जयपुर में ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होना है।
राजस्थान के 8 खिलाड़ी खेलेंगे :
प्रो कबड्डी के 12वें सीजन में राजस्थान के आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन्हें नीलामी में अलग- अलग टीमों ने खरीदा है। राजस्थान के एकमात्र करोड़पति खिलाड़ी सचिन तंवर पुणेरी पलटन से खेलेंगे, जबकि जयभगवान को तेलुगु टाइटंस, महिपाल को बेंगलुरु बुल्स, लोकेश घोसालिया को यू मुम्बा, मंजीत को बंगाल वारियर्स, गंगाराम को यूपी योद्धा, नितिन को जयपुर पिंक पैंथर्स और रोहित बेनीवाल को तमिल थलाइवास ने खरीदा है।

Comment List