संकट में भारतीय फुटबॉल : स्थगित हुई आईएसएल, आई लीग क्लबों के भविष्य पर भी सवाल आरयूएफसी चेयरमैन बोले- एक टीम तैयार करने में 10 करोड़ तक खर्च

बदले में मिलते सिर्फ 50 लाख, उसमें भी पेनल्टी कट जाती है

संकट में भारतीय फुटबॉल : स्थगित हुई आईएसएल, आई लीग क्लबों के भविष्य पर भी सवाल आरयूएफसी चेयरमैन बोले- एक टीम तैयार करने में 10 करोड़ तक खर्च

भारतीय फुटबॉल इन दिनों अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है।

जयपुर। भारतीय फुटबॉल इन दिनों अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के स्थगित होने के बाद अब देश के दूसरे प्रमुख टूनार्मेंट आई-लीग के अस्तित्व पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। भारी निवेश, समर्पण और वर्षों की मेहनत के बावजूद क्लबों को न तो पर्याप्त वित्तीय सहायता मिल रही है और न ही भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश। ऐसे में कई क्लबों ने भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। टाक ने कहा कि यह समय केवल चिंता जताने का नहीं, बल्कि मिलकर कार्रवाई करने का है। अगर जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने वाले ये क्लब खत्म हो गए, तो भारतीय फुटबॉल का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में क्लब चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।

भविष्य का कोई रोडमैप नहीं :

केके टाक ने अपने पत्र में सवाल किया कि जब आईएसएल का ही कोई स्पष्ट भविष्य नहीं है, तो आई-लीग के विजेता क्लब और उनके खिलाड़ियों के लिए आगे क्या स्कोप बचेगा? उन्होंने कहा कि कोई रोडमैप नहीं है, न ही प्रसारण योजनाएं या वाणिज्यिक सहयोग की स्पष्टता है। ऐसे में क्लबों का संचालन एक ऐसे गड्ढे में निवेश करने जैसा हो गया है, जहां से कोई रिटर्न नहीं दिखता।

क्लब नहीं बचे तो फुटबॉल नहीं बचेगी :

Read More 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप : राजस्थान पुरुष टीम उपविजेता रही, खिताबी मुकाबले में पंजाब ने हराया

केके टाक ने आगाह किया कि देश में फुटबॉल की रीढ़ बने ये क्लब अगर नहीं बचे, तो पूरा फुटबॉल ढांचा चरमरा सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अन्य क्लब अधिकारियों से भी बात की है और जल्द ही ऑनलाइन या भौतिक बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। उनकी योजना है कि यह मुद्दा भारत सरकार, खेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाए, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर कोई ठोस कार्ययोजना बने।

Read More रघु सिन्हा आईटीएफ 400 टेनिस टूर्नामेंट का आगाज : कौशिक, नितेश, रंजू, दानवीर और अभिजीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

चिंतित हैं आई-लीग क्लब, आरयूएफसी ने उठाए सवाल :

Read More महिला एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप-2025 : भारत 3-1 से जीता, वेल्स को दी मात

राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (आरयूएफसी) के चेयरमैन और उद्योगपति के.के. टाक ने एआईएफएफ और लीग आयोजकों को एक पत्र लिखते हुए मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि एक सीजन में क्लबों को टीम तैयार करने, एकेडमी चलाने और स्थानीय फुटबॉल को जिंदा रखने के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, जबकि बदले में मुश्किल से 50 लाख रुपये मिलते हैं। उसमें से भी 60 से 70 फीसदी राशि पेनल्टी के नाम पर काट ली जाती है।

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह