पूर्व खिलाड़ियों की कमेटी के सुझावों पर चलेगी राजस्थान की क्रिकेट, चयन में फ्रीहैंड और जवाबदेही तय हो, बनें जोनल एकेडमी
14 सदस्यीय कमेटी ने प्रदेश की क्रिकेट में सुधार के लिए मंथन किया
राजस्थान की क्रिकेट अब पूर्व खिलाड़ियों की कमेटी की ओर से दिए सुझावों के आधार पर चलेगी।
जयपुर। राजस्थान की क्रिकेट अब पूर्व खिलाड़ियों की कमेटी की ओर से दिए सुझावों के आधार पर चलेगी। आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत की मौजूदगी में हुई पूर्व खिलाड़ियों की 14 सदस्यीय कमेटी ने प्रदेश की क्रिकेट में सुधार के लिए मंथन किया। मीटिंग में एडहॉक कमेटी के सदस्य पिंकेश जैन और आशीष तिवाड़ी भी मौजूद थे। कन्वीनर डीडी कुमावत ने कहा कि मीटिंग में सभी एकमत थे कि राज्य की क्रिकेट अच्छी तरह चले, खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं और अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलें। उन्होंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, सभी के सहयोग से उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
अन्दर की बात बाहर न जाए :
मीटिंग में एडहॉक कमेटी के एक सदस्य ने निर्देश दिए कि अन्दर की बात बाहर न जाए। क्रिकेट कमेटी के सदस्यों को कहा गया कि वे सीधे मीडिया से कोई बात न करें।
मीटिंग में यह थे मौजूद :
मीटिंग में एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत, सदस्य पिंकेश जैन और आशीष तिवाड़ी के साथ कमेटी के सदस्य पंकज सिंह, राहुल कांवट, अंशू जैन, रोहित झालानी, विलास जोशी, कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र गहलोत, जाकिर हुसैन, शमशेर सिंह, अंकित लाम्बा, नलिन जैन, अनूप दवे, गंगोत्री चौहान और कोमल चौधरी मौजूद रहे।
यह आए सुझाव :
-कोचिंग के साथ फिटनेस और कंडीशनिंग कैंप लगाए जाएं
-प्रत्येक जोन में बने जोनल क्रिकेट एकेडमी
-एकेडमियों में 12 महीने चले कोचिंग
-एक्सपोजर के लिए टीमों को आॅलइंडिया टूर्नामेंटों में भेजा जाए
-उन्हीं ग्राउण्ड्स पर मैच हों, जहां प्लेइंग कंडीशन अच्छी हों
-प्रोफेशनल प्लेयर की जगह अपने खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाए
-महिला क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन दिया जाए। इसके लिए रोडमैप तैयार करेंगी गंगोत्री चौहान और कोमल चौधरी।

Comment List