उत्तराखंड में भीषण हादसा : केदारनाथ से गौकुण्डी जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत

दुर्घटना की जांच एएआईबी द्वारा की जाएगी

उत्तराखंड में भीषण हादसा : केदारनाथ से गौकुण्डी जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत

आर्यन एविएशन के स्वामित्व वाले बेल 407 हेलीकॉप्टर वीटी-बीकेए, केदारनाथ जी से आर्यन हेलीपैड, गुप्तकाशी की परिचालन उड़ान पर था

देहरादून। उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार को एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट सहित उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। हेलीकाप्टर बाबा केदारनाथ के दर्शन करा कर पांच श्रद्वालुओं और मंदिर समिति के एक कर्मचारी को वापस ला रहा था कि मौसम खराब होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पायलट सहित उसमें सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 23 महीने की बच्ची भी है। श्रद्धालु परिवार महाराष्ट्र के निवासी थे।

हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि आज सुबह करीब सुबह 5.30 बजे आर्यन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर वीटीबीकेए/बीईएलएल 407 गौरीकुंड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है। दुर्घटना की वजह खराब मौसम है। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था। गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने इसके दुर्घटनाग्रस्त होने और गुबार उठने की सूचना दी थी।

रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर केदारनाथ से प्रातः 5:21 बजे गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था एवं 5:24 बजे इसे वेली प्वाइंट के पास देखा गया। उस समय क्षेत्र में अत्यधिक कोहरा था जिससे दृश्यता शून्य हो गई थी। 6:13 बजे हेलीकॉप्टर के गुप्तकाशी न पहुँचने की जानकारी हेलीकॉप्टर कंपनी द्वारा दी गई। इसके पश्चात तत्काल कार्रवाई करते हुए खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि तत्पश्चात आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों को सक्रिय किया गया। जिसमें जिला आपदा मोचन बल की टीम के साथ एसडीआरएफ की छह टीमें, एनडीआरएफ की आठ टीम और 22 पुलिसकर्मी शामिल थे। ये सभी राहत एवं बचाव दल घटनास्थल गौरीकुंड से लगभग पांच किलोमीटर ऊपर स्थित गौरी में खड़क नामक स्थान पर पहुँचे जहाँ तलाश और बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार लोगों के शव बुरी तरह से जल गए हैं।

रजवार ने बताया कि हेलीकाप्टर में कुल सात लोग सवार थे। जिनमें पायलट सहित 06 वयस्क और 01 बच्चा हैं। सभी की हादसे में मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान कैप्टन राजबीर सिंह चौहान, पायलट, निवासी जयपुर, विक्रम रावत, कर्मचारी, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, निवासी रासी ऊखीमठ, (45), विनोद देवी, निवासी उत्तर प्रदेश, (66) , तृष्टि सिंह उत्तर प्रदेश, (19) , राजकुमार पुत्र सुरेश जायसवाल, निवासी महाराष्ट्र, (41) , श्रद्धा पत्नी राजकुमार जायसवाल, निवासी महाराष्ट्र, (35) , काशी पुत्री राजकुमार, निवासी महाराष्ट्र, बालिका (02) के रूप में हुई है।

Read More कर्नाटक में गुफा में रह रही थी रूसी महिला, निरीक्षण के दौरान पुलिस को मिली

उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। फारेंसिक टीम तथा डीएनए सेंपलिंग टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। रजवार ने बताया कि प्रभावितों के परिवार के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। इसके लिए राज्य आपातकालीन प्रचालन केन्द्र 0135-2710334, 9058441404 1070 (टोल फी) तथा रूद्रप्रयाग हेल्पलाइन नम्बर- 8958757335, 01364-233727 जारी किए गए हैं।

Read More सहकार एवं रोजगार उत्सव : अमित शाह आज दादिया में देंगे कई सौगातें- आठ हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तराखंड में हेलीकाप्टर दुर्घटना की जांच एएआईबी करेगा
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की उड़ान के दौरान आज सुबह एक बेल 407 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) करेगा।

Read More पंजाब में बीएसएफ का तलाशी अभियान : सीमा पर 8 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद, 43 करोड़ है कीमत 

एक जानकारी में बताया गया कि 15 जून को आर्यन एविएशन के स्वामित्व वाले बेल 407 हेलीकॉप्टर वीटी-बीकेए, केदारनाथ जी से आर्यन हेलीपैड, गुप्तकाशी की परिचालन उड़ान पर था। तभी हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इसमें 5 यात्री, एक शिशु और चालक दल का एक सदस्य था। हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से 05:10 बजे उड़ान भरी और 05:18 बजे केदारनाथ जी हेलीपैड पर उतरा। हेलीकॉप्टर ने 05:19 घंटों में फिर से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एहतियाती उपाय के रूप में डीजीसीए ने पहले ही चार धाम तक हेलीकॉप्टर संचालन की आवृत्ति को कम कर दिया है, बढ़ी हुई निगरानी कर रहा है और आगे की किसी भी कार्रवाई के लिए ऑपरेशन की समीक्षा कर रहा है। दुर्घटना की जांच एएआईबी द्वारा की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : मनमोहन सिंह के अपमान पर माफी मांगे राधमोहन, कहा- विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भाजपा की संकीर्ण सोच और विद्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक
प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर 
कांग्रेस ने की मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग : 15 दिन में हो भुगतान, जयराम रमेश ने कहा- तकनीकी प्रयोग के कारण मजदूरों को हो रही है परेशानी 
बागडे ने ली उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक, कहा- विद्यार्थियों को मिले पाठयपुस्तकों के अलावा दूसरे विषयों का सम सामयिक ज्ञान
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
रूसी महिला पर बच्चे के साथ फरार होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश