जयपुर के अग्रवाल कॉलेज में भव्य ज्यौणार आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे विधिवत रूप से पूजन-अर्चन के साथ हुई
शहर के अग्रवाल कॉलेज परिसर में रविवार को भव्य ज्यौणार (सामूहिक भंडारे) का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
जयपुर। शहर के अग्रवाल कॉलेज परिसर में रविवार को भव्य ज्यौणार (सामूहिक भंडारे) का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और दल-बाटी-चूरमा सहित पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया। आयोजन में पूरे माहौल को भक्तिमय व सामाजिक समरसता से भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे विधिवत रूप से पूजन-अर्चन के साथ हुई। इसके बाद भोजन प्रसादी का वितरण प्रारंभ हुआ। आयोजन स्थल पर सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था और दोपहर तक वहां भीड़ उमड़ पड़ी। कतारों में खड़े रहकर लोगों ने बड़े अनुशासन और श्रद्धा के साथ भोजन ग्रहण किया।
भोजन में विशेष रूप से राजस्थानी व्यंजन दल, बाटी और चूरमा परोसे गए, जिनका स्वाद लेने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में खासा उत्साह नजर आया। इसके अतिरिक्त लड्डू, छाछ और अचार ने भी भोजन में चार चांद लगा दिए। आयोजकों की ओर से व्यवस्था बेहद सुदृढ़ व सुनियोजित रही।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना और एकता का संदेश देना था। कॉलेज के प्रांगण में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने इस आयोजन को सफल बना दिया। स्वेच्छा से जुटे सेवकों ने भोजन वितरण व साफ-सफाई की व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई।
यह आयोजन न केवल एक भोजन प्रसादी कार्यक्रम रहा, बल्कि समाज को जोड़ने वाला एक प्रेरणादायक आयोजन भी सिद्ध हुआ।

Comment List