एसीबी ने खुद के एएसपी को दो दलालों के मार्फत घूस लेते दबोचा एएसपी कहता था: घूस नहीं दी तो एसीबी की होगी सर्जिकल स्ट्राइक

एसीबी के नाम से दलाल सवाई माधोपुर में कई विभागों से ले रहे थे बंधी

एसीबी ने खुद के एएसपी को दो दलालों के मार्फत घूस लेते दबोचा एएसपी कहता था: घूस नहीं दी तो एसीबी की होगी सर्जिकल स्ट्राइक

शर्मा ने रामराज मीणा के माध्यम से अपने क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों को अवैध रूप से रिकॉर्डिंग का भय दिखाया। 

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को मंथली के रूप में घूस लेने वाले खुद के ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उसके दो दलालों को घूस के 13 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों को एसीबी ने सोमवार दोपहर को डिटेन किया था। पूछताछ के बाद शाम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सुरेन्द्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी सवाई माधोपुर चौकी पर तैनात थे और हाल में इन्हें जयपुर एसीबी मुख्यालय में तैनात किया गया और हेडक्वार्टर एएसपी का पद दिया गया। इनके साथ ही दलाल रामराज मीणा (प्राइवेट व्यक्ति) को सवाई माधोपुर और प्रदीप उर्फ  बंटी पारीक (प्राइवेट व्यक्ति) को प्रताप नगर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है।

वह अपनी पत्नी के साथ रुका हुआ था। एसीबी ने धारा 7, 7ए, 8, 11, 12 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) में एफआईआर संख्या 119/2025 दर्ज कर सर्च की कार्रवाई की जा रही है। जांच में सामने आया कि जो भी अधिकारी घूस या बंधी नहीं देता था उसे एएसपी सुरेन्द्र शर्मा कहते थे मान जाओ नहीं तो सर्जिकल स्ट्राइक होगी। एसीबी एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों के घर सर्च कार्रवाई जारी है। वहीं इंस्पेक्टर विवेक सोनी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे वापस पुलिस विभाग में भेज दिया है। 

ऐसे पकड़े गए
एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को सूचना मिली कि सवाई माधोपुर जिले में रामराज मीणा अवैध बजरी खनन को संरक्षण देने के लिए विभागों के अधिकारियों और दलालों के माध्यम से सांठ-गांठ कर रुपए एकत्र कर रहा है और यह राशि बड़े अधिकारियों तक पहुंचाई जा रही है और बजरी खनन माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद एसीबी ने रामराज के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया और जांच शुरू की गई। डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में एएसपी विशनाराम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। 

डरा-धमकाकर होती थी वसूली
डीजी मेहरड़ा ने बताया कि रामराज मीणा और सुरेन्द्र कुमार शर्मा एएसपी सरकारी अधिकारियों को एसीबी का डर दिखाकर घूस की रकम लेते थे। सुरेन्द्र ने अपने पद का रौब दिखाते हुए शराब के ठेकेदारों से अवैध शराब की बोतलें लीं। दलाल रामराज मीणा व प्रदीप उर्फ  बंटी के माध्यम से डीटीओ और सरकारी अधिकारियों से मंथली बंधी ली। इन दोनों ने कई बार सुरेन्द्र शर्मा को घूस की रकम पहुंचाई। 

Read More ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने पकड़ी नई रफ्तार : फैशन को फास्ट लेन में दौड़ाया, हाई-ऑक्टेन मोटरकोर एस्थेटिक्स को नए रूप में किया पेश

झूठी रिकॉर्डिंग का दिखाते भय
एएसपी सुरेन्द्र सवाई माधोपुर में घूस लेने के लिए अन्य विभाग के अधिकारियों को रिश्वत राशि मांगने की रिकॉर्डिंग का झूठा भय दिखाकर मामला ऊपर की ऊपर निपटाने व सर्जिकल स्ट्राइक कर देने के नाम से घूस लेते थे। दलालों के मार्फत एएसपी शर्मा ने कई बार घूस ली है। रामराज मीणा ने सुरेन्द्र शर्मा के माध्यम से अवैध बजरी के ट्रकों का संबंधित थाना क्षेत्र से बाहर करवाने के लिए पुलिसकर्मियों पर अवैध रूप से अपने पद का प्रभाव करते हुए दबाव डाला। शर्मा ने रामराज मीणा के माध्यम से अपने क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों को अवैध रूप से रिकॉर्डिंग का भय दिखाया। 

Read More फतेहपुर के पास बड़ा हादसा : स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, 3 श्रद्धालुओं की मौत

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश