धौलपुर में एजीटीएफ की कार्रवाई : सोनू चंबल गैंग पर कसा शिकंजा, एके-47 और 34 जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार 

बीहड़ों में एजीटीएफ का जोखिम भरा ऑपरेशन

धौलपुर में एजीटीएफ की कार्रवाई : सोनू चंबल गैंग पर कसा शिकंजा, एके-47 और 34 जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार 

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने धौलपुर जिले में सोनू चम्बल गैंग पर शिकंजा कसते हुए एके-47 राइफल, मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने धौलपुर जिले में सोनू चम्बल गैंग पर शिकंजा कसते हुए एके-47 राइफल, मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एडीजी एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों जितेंद्र उर्फ  जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर निवासी बसई घीयाराम को गिरफ्तार किया है।  जीतू चंबल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रामदत्त उर्फ  सोनू चंबल का भाई है, जिसे अवैध हथियारों की तस्करी का एक बड़ा सरगना माना जाता है। यह पूरी कार्रवाई धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसई घीयाराम गांव में की गई। 

आनंदपाल गैंग से जुड़े रहे हैं ये अपराधी :

गिरफ्तार बदमाश जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर का संबंध कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रामदत्त उर्फ सोनू चंबल से है। हिस्ट्रीशीटर रामदत्त, जीतू और शिवदत्त सभी कुख्यात आनंदपाल गैंग के सक्रिय सदस्य रहे हैं। रामदत्त उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिए अपहरण, डकैती, पुलिस पर फायरिंग और अवैध हथियार तस्करी जैसे लगभग 35 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पूर्व में भी यह हिस्ट्रीशीटर पुलिस टीम पर फायरिंग कर गिरफ्तारी से बच निकला था। 

बीहड़ों में एजीटीएफ का जोखिम भरा ऑपरेशन :

Read More दिल्ली महारैली तैयारियों को लेकर जयपुर कांग्रेस की बैठक कल पीसीसी मुख्यालय पर बैठक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एजीटीएफ  सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम को सूचना एकत्रित करने के लिए भेजा गया। इस टीम का मुख्य लक्ष्य धौलपुर के बीहड़ क्षेत्र के कुख्यात गैंगस्टर रामदत्त ठाकुर उर्फ  सोनू चंबल और उसकी गैंग के खिलाफ  सटीक जानकारी जुटाना था। 

Read More असर खबर का - बरुंधन सीसी रोड के अधूरे हिस्सों का कार्य शुरू

माधव हो चुका है गिरफ्तार :

Read More थार का फिर बढ़ा आतंक : कार को पीछे से मारी टक्कर, महिला ने दी कुछ भी करने की धमकी

8 मई 2025 को हथियारों की पुख्ता सूचना मिलने के बाद एजीटीएफ और धौलपुर डीएसटी ने राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के सदापुर गांव के बीहड़ों में एक संयुक्तसर्च ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन बेहद जोखिम भरा था। सर्च के दौरान कुख्यात बदमाश रामदत्त ठाकुर और उसकी गैंग ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस को भी आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ीं। इस मुठभेड़ में कुख्यात डकैत माधव सिंह (32) निवासी घड़ी करीलपुर थाना राजाखेड़ा को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक 12 बोर दुनाली बंदूक, एक 325 बोर कट्टा सहित कुल 23 जिंदा कारतूस 12 बोर, 7 जिंदा कारतूस 315 बोर और 5 जिंदा कारतूस 7.65 बरामद हुए।

एके-47 की बरामदगी ने खोली पोल :

एजीटीएफ  टीम को सूचना मिली कि एक आधुनिक हथियार, जो एके-47 राइफल हो सकती है, जिसे रामदत्त और उसका भाई जीतू कुछ समय पहले लाए थे, वह अब जीतू और उसके पिता के पास उनके गांव में ही मौजूद है। इस सूचना पर धौलपुर एसपी सुमित मेहरडा के समन्वय में, राजाखेड़ा थानाधिकारी और जाप्ते की सहायता से एजीटीएफ  टीम ने जितेंद्र उर्फ जीतू चंबल के घर ग्राम बसई घीयाराम पर तुरंत दबिश दी। इस अचानक की गई दबिश के दौरान पुलिस ने उसके घर से एक एके-47 राइफल मय मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद किए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश