जयपुर में साइकिल चोरों का गिरोह बेनकाब, 13 महंगी साइकिलों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
शातिर चोर को पकड़कर पुलिस ने 13 महंगी साइकिलें बरामद की
शहर के करधनी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही महंगी साइकिलों की चोरी की वारदातों पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है
जयपुर। शहर के करधनी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही महंगी साइकिलों की चोरी की वारदातों पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है। सरेआम बच्चों की साइकिलें चुराने वाले शातिर चोर को पकड़कर पुलिस ने 13 महंगी साइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे सम्पत्ति अपराध रोकथाम अभियान के तहत की गई।
अति. पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा सुरेन्द्र सिंह राणावत के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी करधनी सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने करधनी क्षेत्र की पार्किंग और रिहायशी इलाकों में दिनदहाड़े हो रही साइकिल चोरी की घटनाओं की पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों की पहचान कर टीम ने सादी वर्दी में गश्त बढ़ा दी।
टीम को 15 जून 2025 को बड़ी सफलता मिली जब 20 वर्षीय आरोपी मौसम जथुरिया निवासी मीणावाला, करणी विहार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 11 जून को गोविन्दपुरा क्षेत्र से चोरी हुई साइकिल बरामद की गई। पूछताछ में उसने 12 और साइकिल चोरी करना कबूल किया, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से जब्त किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा है या अकेले वारदातों को अंजाम दे रहा था। पूछताछ जारी है।
Comment List