कांग्रेस खुले मंच पर आए, डेढ़ साल में उतना कम किया जितना कांग्रेस ने 5 साल में नहीं किया : भजन लाल शर्मा 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा में हुआ कार्यक्रम

कांग्रेस खुले मंच पर आए, डेढ़ साल में उतना कम किया जितना कांग्रेस ने 5 साल में नहीं किया : भजन लाल शर्मा 

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरणा लेकर पार्टी के लिए काम करने करने की सीख भी दी।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जनसंघ संस्थापक रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैं कांग्रेस को खुले मंच पर आने के लिए कहता हूं और बताना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने डेढ़ साल में जितना काम किया है उतना कम कांग्रेस की भाजपा सरकार ने 5 साल में नहीं किया। कांग्रेस नेताओं के सीएम भजनलाल शर्मा पर जयपुर में ना रुकने के लगाए जा रहे आरोप का जवाब भी दिया। कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो जनता के लिए समर्पित है । हमारी सरकार और मैं उनकी सरकार की तरह होटल में रुकने और सोने का काम नहीं करते। घर नहीं बैठते हैं।  हम जनत के दर्द को समझते हैं और उनके बीच जाकर काम करते हैं।

हमारी सरकार ने बीते डेढ़ साल में आमजन को पानी पहुंचाने ,घरों में बिजली सप्लाई करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सहित गरीबों के उत्थान को लेकर काम कर रहे हैं । उनके पास साल में जितनी बिजली का उत्पादन नहीं हुआ उससे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया है। सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि 5000 गांव को बीपीएल मुक्त करेंगे। जल्द ही प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाडा शुरू होने जा रहा है। इसमें हम इन 5000 गांव को बीपीएल मुक्त कर देंगे। युवाओं को भरपूर नौकरियां दे रही है । 70000 नौकरियां जल्द मिलने वाली है। वही एक लाख 88 हजार नौकरियां पाइपलाइन में है। कहां की श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की आजादी के बाद कश्मीर को लेकर नारा दिया था कि एक देश में दो संविधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे । पुराने तत्कालीन सरकार से मंत्री पद छोड़कर जनता के बीच काम शुरू किया। उनका यह नारा तब भारत के लोगों की आत्मा से पुकार थी।

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर में धारा 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाने के वादे को हमेशा साथ रखा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सपने को सरकार करके दिखाया है । भारत मोदी के नेतृत्व में दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है, जो कांग्रेस सरकार के वक्त 11वीं अर्थव्यवस्था थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाए और उन्हें बताएं कि सरकार और भाजपा की सोच राष्ट्र प्रथम की रही है। विकसित भारत और विकसित राजस्थान बनाना भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बेरवा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी,अरुण चतुर्वेदी सहित जयपुर शहर के कई विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। 

मुखर्जी को स्लो पॉयजन दिया गया, उनकी मौत की जांच नहीं की गई : मदन राठौड
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि मुखर्जी ने जिस भारतीय जनता पार्टी के पौधे को खींचकर एक बड़ा वट वृक्ष बनाया है, उसे हमें मिलकर और बड़ा बनाना है। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर में धारा 370 हटाने और एक देश में दो निशान, दो संविधान नहीं चलेंगे का नारा देते हुए कश्मीर में जाकर आंदोलन किया लेकिन उसके कुछ ही दिनों बाद उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्लो पॉयजन दिया गया या फिर उनको जिस थाली में भोजन दिया जाता था वह ऐसे पदार्थ से बनी थी जिसमें स्लो पॉयजन था। उन्होंने कहा कि तब बहुत मांग उठी थी कि उनके मौत की जांच होनी चाहिए लेकिन तत्कालीन सरकार ने जांच नहीं करवाई। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरणा लेकर पार्टी के लिए काम करने करने की सीख भी दी।

Read More तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक

 

Read More चलती कार में लगी आग, महिला ने भागकर जान बचाई

Post Comment

Comment List

Latest News

एक्ट्रेस ने रैंप पर सेट किए फैशन के न्यू ट्रेंड : एक्ट्रेस ईशा और शेफाली बनीं शो स्टॉपर एक्ट्रेस ने रैंप पर सेट किए फैशन के न्यू ट्रेंड : एक्ट्रेस ईशा और शेफाली बनीं शो स्टॉपर
ग्रैंड फिनाले में शिवायु के लिए शेफाली बग्गा ने शो स्टॉपर के रूप में कलेक्शन शोकेस किए। 
आरजीएचएस स्कीम में आज रात से प्राइवेट अस्पताल कैशलेस इलाज बंद कर देंगे
राधिका मर्डर केस : सहेली का दावा- तीन दिन से चल रही थी हत्या की प्लानिंग
गुरुकुल में 7वीं कक्षा के दो बच्चों की संदिग्ध मौत : रात को खाना खाकर सोए, तड़के 3 बजे तबीयत बिगड़ी
खडे़ ट्रक में घुसी ट्रेवलर : एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, सगाई और गोद भराई की रस्म के बाद इंदौर से करौली लौट रहा था परिवार 
जयपुर में सजेगा 'रंगीलो सावन महोत्सव', मदन राठौड़ ने किया पोस्टर विमोचन
अब ट्रेन में हर मूवमेंट कैमरे की नजर में : 74 हजार कोच और 15 हजार इंजनों में लगेंगे हाईटेक CCTV, कम रोशनी में भी देंगे क्लियर फुटेज