होटल गणगौर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कार्यशाला, पर्यटन शासन सचिव ने कहा- बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच कराना लाभकारी

ह्रदय रोगों से बचाव करने के उपाय पर व्याख्यान

होटल गणगौर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कार्यशाला, पर्यटन शासन सचिव ने कहा- बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच कराना लाभकारी

दंत रोग डॉ. समीर शर्मा, डॉ. शांतनु जैन, होम्योपैथी डॉ. एस के जोशी, डॉ. आरुषि शर्मा, फिजिशियन, इटरनल अस्पताल की टीम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की शिविर में दोपहर 12 से 2 बजे तक निःशुल्क परामर्श, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की।

जयपुर। पर्यटन शासन सचिव रवि जैन तथा पर्यटन निदेशक अनुपमा जोरवाल की उपस्थिति में पर्यटन विभाग, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, राजस्थान राज्य होटल कारपोरेशन, राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण तथा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हैल्दी स्माइल्स ग्रुप की ओर से गुरुवार को जयपुर स्थित आर.टी.डी.सी होटल गणगौर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। पर्यटन शासन सचिव रवि जैन ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित स्वास्थ्य जांचे करवाना लाभकारी है। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य राजकीय कर्तव्यों के निर्वहन में भी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स के द्वारा बताए गए रोग निवारक जीवन चर्या और ख़ान पान को अपना कर रोग के उत्पन्न होने की संभावना को न्यूनतम किया जा सकता है, जिससे बाद में जटिल उपचार और उससे जुड़ी आर्थिक मानसिक जटिलताओं की स्थिति से बचा जा सकता है।

डॉ. समीर शर्मा ने निशुल्क चिकित्सा शिविर और कार्यशाला में मुख एवं दांतों की देखभाल विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख और दांतो की समय-समय पर जाँच करवा कर कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर खान-पान और जंक फूड से परहेज कर मुख और दांत के गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने बेहतर जीवन शैली और रात में सोने से पहले ब्रश करने को दांतो के रोगों से बचाव के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों के दांतो से जुड़ी समस्याओं के सावलों के जावब भी दिए।

डॉ. अभिषेक पारीक ने इस अवसर पर कैंसर से बचाव के लिए प्रारंभिक जाँच को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शुरुआत में ही कैंसर का पता चलने पर इसका इलाज आसानी से हो जाता है। उन्होंने कहा कि पहली, दूसरी और तीसरी स्टेज तक के कैंसर का इलाज सम्भव है, जबकि चौथी स्टेज पर कैंसर गंभीर रूप ले लेता है जिससे इलाज में कठिनाई उत्पन्न हो जाती है। इसलिए कैंसर का पता जितनी जल्दी चलता है उतना ही इलाज होना आसान है। उन्होंने कहा कि कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है। आजकल मेडिकल सांइन्स के दम पर इसका इलाज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सही लाइफ स्टाइल से कैंसर से बचा जा सकता है साथ जल्दी पता चलने पर भी इसका आसानी से उपचार हो जाता है और आदमी सामान्य जीवन जी पाता है।

अनिल शर्मा द्वारा इस अवसर पर ह्रदय रोगों से बचाव करने के उपाय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने  कार्डियक अरेस्ट होने और हार्ट अटैक में अंतर बताया और कार्डियक अरेस्ट होने की स्थिति की पहचान कर मरीज को बचाने के ले प्राथमिक रूप से किए जाने वाले उपायों में सी पी आर को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सी पी आर करने की सही प्रक्रिया का भी डेमोंस्ट्रेशन दिया और सिखाया। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों के ह्रदय रोगों से जुड़े सवालों के जवाब दिये।

Read More जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण पर कल दिल्ली में मंथन, पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड से सेकंड फेज की डीपीआर को मंजूरी मिलने के आसार

दंत रोग डॉ. समीर शर्मा, डॉ. शांतनु जैन, होम्योपैथी डॉ. एस के जोशी, डॉ. आरुषि शर्मा, फिजिशियन, इटरनल अस्पताल की टीम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की शिविर में दोपहर 12 से 2 बजे तक निःशुल्क परामर्श, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की। विभाग द्वारा सभी आमंत्रित डॉक्टरों का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया और पर्यटन साहित्य किट भी उपलब्ध कराया गया। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कार्यशाला के आयोजन की व्यवस्था गणगौर होटल के महा प्रबंध तेज सिंह ने की। वही इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, राजेश शर्मा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Read More ख्वाजा साहब के 814वें उर्स की छड़ियां लेकर आ रहे हैं दो हजार से ज्यादा कलंदर, 17 मई को चढ़ाया जाएगा झंडा

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश