मराठी के नाम पर ठाकरे परिवार की दादागिरी गलत, संविधान किसी के बाप का बाप भी नहीं बदल सकता : अठावले
मुंबई में 60% आबादी गैर मराठी की
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले बुधवार को जयपुर दौरे पर थे
जयपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले बुधवार को जयपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से खासा कोठी परिसर में बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी एससी ,एसटी वर्ग को लेकर झूठ फैला रहे हैं और समाज में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। संविधान बदलने जैसी बातें करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि संविधान को किसी के बाप का बाप भी नहीं बदल सकता है । उन्होंने महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर गरमाई राजनीति और माहौल को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में मराठी होने पर मुझे गर्व है लेकिन हिंदी बोलने वाले लोगों के साथ मारपीट करना गलत है। महाराष्ट्र में मराठी लोगों का जितना विकास में योगदान है उतना ही योगदान गैर मराठी लोगों का भी है।
मुंबई में 60% आबादी गैर मराठी की है। बड़े-बड़े उद्योगपति गैर मराठी है। कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना का गठन मराठियों के अधिकारों को लेकर किया था लेकिन राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे इसके विपरीत काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र में जो लोग जन्म लेते हैं वे चाहे गैर मराठी ही क्यों ना हो उन्हें मराठी बोलना आता है लेकिन जो हिंदी बोलते हैं उनका अपमान नहीं होना चाहिए। वहां की सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार के काम ऑन और उपलब्धियां की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है और हर वर्ग के लिए काम किया है।

Comment List