बरसाती हादसों में दो दिन में 17 की मौत : चूरू, बीकानेर, श्रीगंगाननगर, हनुमानगढ़, अलवर सहित कई जिलों में बारिश

श्रीगंगानगर में चार इंच से ज्यादा बारिश हुई

बरसाती हादसों में दो दिन में 17 की मौत : चूरू, बीकानेर, श्रीगंगाननगर, हनुमानगढ़, अलवर सहित कई जिलों में बारिश

मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में भारी बारिश का दौर 17 जुलाई से धीमा पड़ने लगेगा।

जयपुर। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो दिन में वर्षा जनित और आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की जान भी चली गई है। सबसे ज्यादा चार मौतें कोटा में हुई हैं। वहीं प्रतातगढ़ में 3, चूरू में 2, राजसमंद, अलवर, भरतपुर और पाली में एक-एक मौत हुई है। इस बीच राजसमंद के कांकरोली स्थित धोरा मोहल्ला में सोमवार देर रात दो मंजिला मकान गिर गया। इसमें सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हांलाकि एक दिन पहले अतिवृष्टि झेल चुके कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़, टोंक समेत अन्य जिलों के लिए मंगलवार को राहत रही। इन जिलों में आसमान साफ  रहा। धूप निकली और बारिश थम गई। धूप निकलने से इन जिलों में तापमान 2 से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। यहां राहत कार्य मंगलवार को भी जारी रहा। वहीं इस बीच मंगलवार को जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के कई इलाकों में मंगलवार को तेज बरसात हुई।

कई इलाके जलमग्न हो गए। इससे यहां लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। श्रीगंगानगर में बीते 24 घंटों में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई। इससे यहां जगह जगह जलभराव हो गया। इधर राजधानी जयपुर में मंगलवार को भी बारिश का दौर जा रहा। सोमवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रुक रुक कर मंगलवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा। हालांकि दोपहर बाद धूप खिल गई। जयपुर में बीते 24 घंटों में दो इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं सबसे ज्यादा बारिश बीते 24 घंटों में किशनगढ़-रेनवाल में पांच इसे ज्यादा हुई। बूंदी में मंगलवार को मेज नदी के ओवरफ्लो होने से कई गांवों का संपर्क कट गया। ग्रामीणों ने बाइक उठाकर नदी पार की। चूरू के सुजानगढ़ में श्मशान पानी में डूब गया। मंगलवार को अस्थाई पुल बनाकर अंतिम यात्रा निकाली गई। कोटा में सोमवार को चंबल में बहे 6 लोगों में से 2 के शव मिल गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को बारां और झालावाड़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं शेष जिलों में येलो अलर्ट है।

कल से धीमा पड़ेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में भारी बारिश का दौर 17 जुलाई से धीमा पड़ने लगेगा। वहीं संभावना है कि 19 जुलाई से मानसून का एक ब्रेक स्पेल आएगा। इससे कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 

बारिश थमी, पार चढ़ा
राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर थमने के बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई है। जो तापमान एक दिन पहले 30 डिग्री या उससे नीचे आ गया था वो मंगलवार को फिर से बढ़कर 30 डिग्री के पार चला गया। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Read More महिला के जैकेट से गिरी नोटों की गड्डी लेकर फरार : 50 हजार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार हुए बरामद

बीसलपुर बांध @314.19 आरएलमीटर
टोंक के बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। बांध के कैचमेंट एरिया और लोकल लेवर पर हो रही बारिश से बांध का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार देर रात तक बांध जल स्तर बढ़कर 314.19 आरएल मीटर हो गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है। त्रिवेणी नदी भी 3.20 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। 

Read More सोशल मीडिया पर बघेरे का वीडियो वायरल, वन टीम ने गश्त शुरू की

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह