अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर व्यापार महासंघ की अनूठी पहल : "पहले योग, फिर व्यापार, फिर उद्योग", हवा महल पर हुआ भव्य योगाभ्यास
400 से अधिक व्यापारी और उद्यमी हुए शामिल
योग दिवस के उपलक्ष्य में शहर के ऐतिहासिक हवा महल एवं हवामहल बाजार पर विशाल योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया।
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर व्यापार महासंघ ने एक विशेष पहल करते हुए शहर के ऐतिहासिक हवा महल एवं हवामहल बाजार पर विशाल योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित 400 से अधिक व्यापारी और उद्यमी शामिल हुए।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें राजस्थान की योग ब्रांड एम्बेसडर एवं जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने भाग लिया और उपस्थित जनसमूह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से "पहले योग, फिर व्यापार, फिर उद्योग" की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से जीवनशैली में योग को शामिल कर स्वस्थ भारत निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
योगाभ्यास सत्र का नेतृत्व योग प्रशिक्षक हेमलता ने किया, जिसमें विभिन्न प्राणायाम एवं आसनों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक संतुलन का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य सुभाष गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बज सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख उपस्थितियों में नीरज लुहाड़िया, कुंदन पठानी, मिन्तर सिंह राजावत, अतुल गांधी, विनय शर्मा, महेश चंद्र बैराठी, राम प्रसाद कारोडिया, शंकर लाल शर्मा, महेश धाभाई, सौभागमल अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमित शर्मा, विजय अग्रवाल, कपिल जोशी, अशोक कुमावत, कृष्ण अवतार अग्रवाल, किशन अग्रवाल, संतोष विजय, भूपत राय कांटेवाला, ओमप्रकाश जैसवाल, श्रीधर, विश्वराज शर्मा और निहारिका शर्मा शामिल थे।
महिला उद्यमियों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इनमें लघु उद्योग भारती की महामंत्री सुनीता शर्मा, कोषाध्यक्ष जूही केडिया तथा जयपुर व्यापार महासंघ की आईटी चेयरमैन निशिता सुरोलिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर और संतुलित मन से ही सशक्त व्यापार एवं समृद्ध उद्योग की नींव रखी जा सकती है।
Comment List