योग दिवस पर हर शिक्षक को अनिवार्यता लागू : नजदीकी स्कूल में भी दे सकेंगे हाजिरी, विभाग ने इसके लिए उपस्थिति प्रमाण पत्र भी किया जारी
शिक्षा विभाग ने इस सम्बंध में सभी डीईओ को सर्कुलर जारी किया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर शिक्षक को अपने स्कूल में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने की अनिवार्यता रहेगी। शिक्षा विभाग ने इस सम्बंध में सभी डीईओ को सर्कुलर जारी किया है
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर शिक्षक को अपने स्कूल में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने की अनिवार्यता रहेगी। शिक्षा विभाग ने इस सम्बंध में सभी डीईओ को सर्कुलर जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार सभी शिक्षकों को योग दिवस 21 जून को अपने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना होगा।
ग्रीष्मावकाश के कारण जो शिक्षक पदस्थापन मुख्यालय से दूर स्थान पर हैं या स्कूल नहीं पहुंच पाने के अपरिहार्य कारण है तो उनको अपने नजदीकी स्कूल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। विभाग ने इसके लिए उपस्थिति प्रमाण पत्र भी जारी किया है, जिसे उस स्कूल प्रशासन से भरवाकर जमा कराना होगा।
Comment List