राजस्थान विश्वविद्यालय : उच्च शिक्षा विभाग ने आरयू के कुलसचिव को पत्र भेजकर तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की, राजभवन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने भी दिए जांच के आदेश
कुलगुरु कटेजा पर भ्रष्टाचार का मामला
नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कोलकाता की एक कम्पनी एचएससीएल को ठेका देने का मामला
जयपुर। राजभवन के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने आरयू कुलगुरु प्रो.अल्पना कटेजा पर लगे पद के दुरुपयोग के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उच्च शिक्षा संयुक्त सचिव डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने 10 जुलाई को आरयू के कुलसचिव को पत्र भेजकर तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है। राजभवन सचिवालय ने 28 मई को संभागीय आयुक्त पूनम को कटेजा की अनियमिताओं की जांच के निर्देश दिए थे।
संभागीय आयुक्त ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
संभागीय आयुक्त पूनम ने छह जून को एडीएम (द्वितीय) आशीषकुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा था। कमेटी में एसडीएम प्रथम राजेश जाखड़ सदस्य सचिव और सचिवालय कोषाधिकारी संगीता राठौड़ सदस्य हैं। कमेटी ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है।
क्या था मामला
कुलगुरु पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता की एक कम्पनी एचएससीएल को आरयू में सिविल इले्ट्रिरक, जलापूर्ति, मरम्मत, सड़क, गार्डन का ठेका नियमों के विपरीत दे दिया था, जबकि आरयू में पूरा इंजीनियर विंग है, जिसमें हेल्पर से एक्सईएन तक हैं। ठेके की जानकारी सिण्डीकेट में नहीं रखने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। आरयू के छात्रों और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसकी शिकायत राजभवन को की थी।
सिण्डीकेट में भी उठा था मामला
आरयू में सिण्डीकेट की बैठक में विधायक गोपाल शर्मा ने मामले को उठाते हुए कहा था, 'जब कुलगुरु के खिलाफ राजभवन जांच करा रहा है तो कुलगुरु बैठक की अध्यक्षता कैसे कर सकती हैं'? कुलगुरु प्रो. कटेजा ने कहा था कि जांच संबंधी कोई पत्र आरयू में नहीं आया है।
प्रकरण की जांच कमेटी कर रही है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को नहीं सौंपी।
-आशीष कुमार, एडीएम द्वितीय

Comment List