मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा
गणेश मंदिरों में पौष बड़ा प्रसादी पूरे दिन उमड़ते रहे श्रद्धालु
दोपहर में भक्तों की जेएलएन मार्ग तक लाइनें लगी, लेकिन पुलिस और मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थित तरीके से सभी को भगवान के दर्शन कराकर प्रसादी वितरित की गई।
जयपुर। शहर में गणेश मंदिरों में पौष बड़ों की धूम रही। प्रथम पूज्य भगवान गणेश को हलवा, बड़ों का भोग लगाकर दोना प्रसादी और पंगत प्रसादी का वितरण किया गया। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। ब्रह्म मुहूर्त में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर पंचामृत, गंगाजल से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। दोपहर 12 बजे भगवान गणेश के भोग लगाकर हलवा और बड़ों का वितरण शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष बड़ा का भव्य आयोजन किया गया। महंत शर्मा ने बताया कि बड़ों की तासीर गर्म होने के सर्दी के मौसम में इसका सेवन करने से स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है। बड़ों में अनेक तरह का खड़ा मसाला डालने के साथ ही उसकी अच्छे से सिकाई होने से आयुर्वेद की दृष्टि से काफी लाभदायक है। भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया और झांकी सजाई गई। भक्तों को दोना प्रसादी का वितरण किया गया। दिनभर भक्तों की भारी आवाजही लगी रही। दोपहर में भक्तों की जेएलएन मार्ग तक लाइनें लगी, लेकिन पुलिस और मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थित तरीके से सभी को भगवान के दर्शन कराकर प्रसादी वितरित की गई।
फूल बंगला में विराजे परकोटा गणेश महाराज
चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव भजन संध्या के साथ मनाया गया। मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में गणपति की पूजा-अर्चना और अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। फूलों की आकर्षक झांकी सजाकर भोग में दाल के बड़े, सूजी का हलवा, आटे-गुड़ के पुए, सब्जी, पुड़ी का भोग लगाया। संत-महंतों के सानिध्य में बैंड बाजे, ढोल, लवाजमे के साथ 108 थालों से प्रथम पूज्य की आरती की। गणपति के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा। इस मौके पर भजन गायकों ने भगवान गणपति का गुणगान किया।
आज होगी बाबा रामदेव पौष बड़ा पंगत प्रसादी
श्री बाबा रामदेव झांकी संस्था की ओर से नौ जनवरी को नाहरी का नाका स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पौष बड़ा पंगत प्रसादी का आयोजन होगा। महंत योगेश नायक ने बताया कि सुबह पांच बजे अभिषेक से आयोजन शुरू होगा,जो शाम को संध्या आरती से पंगत प्रसादी शुरू हो जाएगी। नायक ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया है।
आदर्श परिवार सम्मान समारोह एवं पौषबड़ा आज
गायत्री सप्त क्रांति ट्रस्ट की ओर से 9 जनवरी को श्याम नगर स्थित बैनाड़ रोड पर आदर्श परिवार सम्मान समारोह एवं पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन होगा। संयोजक रमेश स्वामी ने बताया कि आज परिवार में तेजी से विघटन हो रहा है। ऐसे में परिवार का विघटन रोकने एवं संस्कार निर्माण के लिए आदर्श परिवार सम्मान समारोह आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि गुरुजी श्रीराम शर्मा कहा करते थे, कि प्यार और सहकार से भरा पूरा परिवार ही धरती का स्वर्ग होता है।
शहर कांग्रेस का पौषबड़ा महोत्सव 11 को
जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से 11 जनवरी को जिला कांग्रेस कार्यालय रामचन्द्रजी मंदिर पर नूतन वर्ष अभिनंदन और पौष बड़ा पंगत प्रसादी कार्यक्रम होगा। जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर शहर की आठ विधानसभा के विधायक, विधायक प्रत्याशी, पीसीसी पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक,वार्ड और मंडल अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
Comment List