मुख्यमंत्री की बजट 2025-26 की समीक्षा बैठक : शिलान्यास के बाद उद्घाटन भी हमारे समय में हो तय अवधि में पूरा करें काम- सीएम
गांव-ढाणी से लेकर राजधानी तक के सर्वांगीण विकास का रोडमैप समाहित
सीएम शाम को भरतपुर में गंगा मदिर में विशेष पूजा एवं महाभोग एवं गंगाजल वितरण तथा तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजटीय प्रावधानों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिन कार्यों का शिलान्यास हमारी सरकार के कार्यकाल में हो रहा है, उनका उद्घाटन भी हमारे ही कार्यकाल में हो, इसके लिए सभी घोषणाओं को समय पर पूरा होना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध रूप से होने वाले कार्यों के हर चरण की समय-सीमा तय करें और उसी अनुरूप कार्य करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम मंगलवार को सीएमआर पर वर्ष 2025-26 की चरणबद्ध और एकीकृत रूप से लागू की जाने वाली बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सुदृढ़, पारदर्शिता के साथ हो निर्माण कार्य
सीएम ने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेहिता के विशेष निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सुदृढ़ आधारभूत संरचना प्रदेश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के विषय पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाए। सड़क निर्माण कार्यों का फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाएं। साथ ही बिजली, पानी, सीवर की लाइन डालने और सड़क बनाने के कार्य संबंधित विभाग आपसी समन्वय से करें ताकि आमजन को आवागमन में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
गरीबी मुक्त होंगे राजस्थान के गांव
उन्होंने कहा कि गरीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना के तहत प्रथम चरण में 5 हजार गांवों के बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 शहरों को क्लीन एवं ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सफाई, हरियाली, फुटपाथ निर्माण, सौन्दर्यीकरण जैसे कार्य सुनियोजित रूप से कर इन्हें मॉडल के रूप में विकसित किए जाएं। प्रदेशभर में हैलिपोर्ट्स विकसित कर पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के लिए हैलिकॉप्टर सेवा प्रारंभ की जाए।
100 एनिकटों के निर्माण में लाए गति
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 500 करोड़ की लागत से 100 एनिकट का निर्माण कराया जाएगा। जिन बजटीय परियोजनाओं की डीपीआर नहीं बनी है उनकी डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए ताकि कार्य समयावधि पर पूरा हो सके। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम विकसित किए जाएं, जिससे विद्यार्थियों को वर्चुअल शिक्षा की भी सुविधा उपलब्ध हो सके।
सीएम कल रामगढ़ बांध पर गोपालगढ़ में करेंगे श्रमदान
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के अन्तर्गत 5 जून को प्रात: जयपुर के रामगढ़ बांध (जमवारामगढ़) पर मोरी के निकट गोपालगढ़ ग्राम में श्रमदान करेंगे तथा अमृतम जलम अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री बूंदी के गोहाटा पहुंचकर रामजल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना) के अंतर्गत निर्मित होने वाले एक्वाडक्ट का निरीक्षण करेंगे। यहां से शर्मा केशोरायपाटन में चम्बल घाट कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, जहां वे पूजन, चुनरी महोत्सव तथा कलश यात्रा में शिरकत करेंगे। केशोरायपाटन मंदिर में दर्शन करेंगे। सीएम शाम को भरतपुर में गंगा मदिर में विशेष पूजा एवं महाभोग एवं गंगाजल वितरण तथा तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंशा माता मन्दिर के पास सुजानगंगा में दीपदान भी करेंगे।
Comment List