हाईवे पर लापरवाही नहीं चलेगी : सिक्स लेन हाईवे पर राजस्थान का बड़ा एक्शन, लेन ड्राइव लागू करने के लिए 19 जिलों में 7957 पुलिसकर्मी तैनात
वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ लापरवाह 43,817 वाहन चालकों के काटे चालान
राजस्थान में 4 से 18 नवंबर 2025 तक सिक्स व मल्टीलेन हाईवे पर लेन ड्राइविंग सख्ती से लागू करने के लिए अभियान चलाया गया। एनएच-48, एनएच-62 और भारतमाला मार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई, जागरूकता कार्यक्रम हुए और 43,817 चालान जारी किए गए। होर्डिंग, स्कूल कार्यक्रम और पंचायतों की भागीदारी से सुरक्षित यातायात को बढ़ावा दिया गया।
जयपुर। राजस्थान में बढ़ते सड़क हादसों और हाईवे ट्रैफिक अव्यवस्था पर लगाम कसने के लिए राज्य पुलिस, परिवहन विभाग और एनएचएआई की ओर से सिक्स लेन और मल्टीलेन हाईवे पर लेन ड्राइविंग को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से लेन ड्राइव सिस्टम चलाया जा रहा है। 4 से 18 नवंबर 2025 तक चलाए गए इस अभियान का मुख्य फोकस एनएच-48 और एनएच-62, भारतमाला एक्सप्रेसवे, अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर सहित राज्यभर के प्रमुख सिक्स लेन मार्गों पर लेन ड्राइव सिस्टम को प्रभावी बनाना रहा। अभियान के तहत न केवल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार और लेन अनुशासन पर कड़ी निगरानी रखी गई, बल्कि चालकों को यह समझाया गया कि सिक्स लेन हाईवे पर छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसों का कारण बन सकती है।
राज्यभर में चलाए गए इस अभियान ने दो तरफा प्रयासों पर बल दिया। पहला जनजागरुकता, जिसमें हजारों वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, निर्धारित लेन में चलने और गलत दिशा में वाहन न चलाने की समझाइश की गई, दूसरा प्रयास लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई रही। इसमें 43 हजार 817 वाहन चालकों के चालान काटे गए। इसके लिए 19 जिलों में 7957 चालान किए गए। हाईवे पर बड़े-बड़े होर्डिंग, बैनर, स्कूलों में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम, पंचायतों और नगरपालिका के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। सिक्स लेन हाईवे पर लेन ड्राइव सिस्टम लागू होने से दुर्घटना दर में कमी, सुचारू ट्रैफिक प्रवाह और लोगों में यातायात अनुशासन बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।
सड़क हादसे रोकने के प्रयास :
- हाईवे पर लेन ड्राइविंग को अनिवार्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर होर्डिंग, बैनर लगाना।
- सड़क अवरोध हटाने और नियम पालन कराए जा रहे।
- अवारा पशुओं पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे।
- वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, लेन पालन, हेलमेट-सीट बेल्ट के लिए समझाइश की गई।
- स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम।
- ग्राम पंचायतें, नगरपालिका और सीएलजी सदस्यों को अभियान से जोड़ा गया।
प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने और सुरक्षित यातायात चलाने के उद्देश्य से सिक्स लेन हाईवे पर लेन ड्राइव सिस्टम अभियान चलाया जा रहा है। आमजन से अपील है कि लेन सिस्टम की पालना करें। यदि कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अभी लेन सिस्टम सिक्स लेन हाईवे पर है बाकी आने वाले समय पर फोर लेन हाईवे पर लागू करने के लिए मंथन किया जा रहा है।
-बीएल मीणा
एडीजी ट्रैफिक राजस्थान

Comment List