बस स्टैंड से यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल फोन किए जब्त
इनके कब्जे से की एक धारदार ब्लैड भी जब्त
सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने बस स्टैंड से यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद् किया है
जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने बस स्टैंड से यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद् किया है। इनके कब्जे से एक धारदार ब्लैड भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद इस्लाम (19) मक्का मस्जिद के पास बंधा बस्ती शास्त्री नगर और देशराज (20) अलवर गेट अजमेर हाल खानाबदोश चांदपोल का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 22 मई 2025 को परिवादी बंशीलाल शर्मा ने रिपोर्ट दी कि साढ़े 3 बजे वह जयपुर से मंदसौर जाने के लिए बस स्टैण्ड सिंधी कैम्प आया था।
बस स्टैण्ड के सामने स्टेशन रोड के बीच बने रोड डिवाइडर पर बैठा था। इनमें से एक लड़के ने मेरी जेब में रखा मोबाइल निकाल लिया, जब मैं उसे पकड़ने के लए गया तो उसके साथ वाले युवक ने मुझे ब्लैड दिखाकर डरा दिया। जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसने ब्लैड से वारकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए। इस 9 रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर दोनों बदमाशों को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Comment List