चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, कोटा बैराज के दो गेट खोले :  7466 क्यूसेक पानी छोड़ा, आरपीएस व जवाहर सागर से हो रहा बिजली उत्पादन 

कोटा बैराज के दो गेट सुबह सात बजे करीब 6-6 फीट खोले गए

चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, कोटा बैराज के दो गेट खोले :  7466 क्यूसेक पानी छोड़ा, आरपीएस व जवाहर सागर से हो रहा बिजली उत्पादन 

मानसून के रफ्तार पकड़ते ही चंबल के बांधों में बरसाती पानी की आवक होने लगी है।

कोटा। मानसून के रफ्तार पकड़ते ही चंबल के बांधों में बरसाती पानी की आवक होने लगी है। कोटा जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को सुबह से ही बरसात दौर जारी रहने से चंबल नदी के कैचमेंट में पानी की अच्छी आवक होने लगी है। जिससे चंबल के बांधों का जलस्तर बढ़ने लगा है। राणाप्रताप सागर और जवाहर सागर बांध पर विद्युत उत्पादन कर 6758 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

इसके चलते शनिवार को कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 7466 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जलसंसाधन विभाग के अनुसार राणाप्रताप सागर और जवाहरसागर से बिजली उत्पादन कर लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में कोटा बैराज के दो गेट सुबह सात बजे करीब 6-6 फीट खोले गए हैं। इस साल गांधीसागर को छोड़कर चंबल के तीनों बांध लबालब भरे हुए हैं। इसके चलते बरसाती पानी की आवक होते ही निकासी की जा रही है। कोटा बैराज के पूर्व में भी गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी।   

Post Comment

Comment List

Latest News

कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका
बपावरकलां के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के हाल-बेहाल।
टीनशेड़ के नीचे पढ़ाई, समाज के विभिन्न आयोजन होने पर पढ़ाई की छुट्टी
अब बब्बर शेर - टाइगर से लेकर भेड़िया तक को पालो, वन विभाग देगा गोद
पौधों की सुरक्षा पर हर साल लाखों की सिंचार्ई, फिर भी नजर नहीं आ रहे पौधे
कोटा दक्षिण वार्ड 4 - वार्ड में स्टेडियम बना पर विकसित नहीं हुआ, सामुदायिक भवन की आवश्यकता
अब दहाड़ने का वक्त आ गया : ‘महावतार नरसिम्हा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें रिलीज डेट 
रीढ़ की हड्डी का एक ओर मुड़ना स्कोलियोसिस के लक्षण, न्यूरो और ऑर्थोपैडिक सर्जन्स की सलाह : स्कोलियोसिस के बारे में जागरूकता जरूरी