चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, कोटा बैराज के दो गेट खोले : 7466 क्यूसेक पानी छोड़ा, आरपीएस व जवाहर सागर से हो रहा बिजली उत्पादन
कोटा बैराज के दो गेट सुबह सात बजे करीब 6-6 फीट खोले गए
मानसून के रफ्तार पकड़ते ही चंबल के बांधों में बरसाती पानी की आवक होने लगी है।
कोटा। मानसून के रफ्तार पकड़ते ही चंबल के बांधों में बरसाती पानी की आवक होने लगी है। कोटा जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को सुबह से ही बरसात दौर जारी रहने से चंबल नदी के कैचमेंट में पानी की अच्छी आवक होने लगी है। जिससे चंबल के बांधों का जलस्तर बढ़ने लगा है। राणाप्रताप सागर और जवाहर सागर बांध पर विद्युत उत्पादन कर 6758 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इसके चलते शनिवार को कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 7466 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जलसंसाधन विभाग के अनुसार राणाप्रताप सागर और जवाहरसागर से बिजली उत्पादन कर लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में कोटा बैराज के दो गेट सुबह सात बजे करीब 6-6 फीट खोले गए हैं। इस साल गांधीसागर को छोड़कर चंबल के तीनों बांध लबालब भरे हुए हैं। इसके चलते बरसाती पानी की आवक होते ही निकासी की जा रही है। कोटा बैराज के पूर्व में भी गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी।
Comment List