जरा संभल कर... सड़कों पर दौड़ने लगे ओवरलोड यमदूत, अधिक कमाई की चाहत में नियम दरकिनार
प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से हादसों की आशंका
वाहनों में क्षमता से ज्यादा भूसा भरकर ले जा रहे चालक
कोटा । ओवरलोड भूसे से भरे वाहनों से सड़क हादसे होने के बावजूद भी वाहन चालक ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा सड़क से गुजरने वाले राहगीरों एवं अन्य वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा हैं। शहर के विभिन्न मार्गों पर इन दिनों काफी संख्या में ओवरलोड भूसे से भरे वाहन धड़ल्ले से दौड़ऩे लगे हैं। यह ओवरलोड वाहन रात के समय अधिक तेज चलते है। सड़कों को घेर कर चलते हुए समय हादसे को निमंत्रण देते रहते हैं। इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से शहर के विभिन्न मार्गो पर इनका धड़ल्ले से संचालन हो रहा है। ऐसे में सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है।
अधिक कमाई की चाहत में नियम दरकिनार
ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की कटाई के बाद किसानों ने अब भूसा बेचना शुरू कर दिया है। रबी सीजन की करीब-करीब सभी फसलों की कटाई होकर ट्रेसिंग हो चुकी है और किसान सीधे खेतों से भूसा बेच रहे हैं। यह भूसा ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ ही ट्रकों और अन्य वाहनों में दूसरे शहर व राज्यों में भेजा जा रहा है। कमाई के लालच में वाहन चालक नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे है और क्षमता से अधिक भूसे का परिवहन कर रहे हैं। भूसा भरते समय यह ध्यान नहीं रखा जाता है कि सड़क पर निकलते समय अन्य वाहन चालकों को परेशानी होगी।
ओवरलोड को ओवरटेक करना काफी खतरनाक
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आए दिन सरकार व प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे भूसे से भरे ओवरलोड वाहनों पर किसी जिमेदार विभाग का ध्यान नहीं है। निर्धारित वजन से अधिक भूसा इन वाहनों में भरा रहता है। वाहनों में भूसा भरने के बाद हालत यह होती है कि दोनों तरफ और पीछे कई फिट बाहर तक उसका हिस्सा निकला रहता है। ऐसे में सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों को सामने कुछ भी नजर नहीं आ पाता है। इसी दौरान ओवरलोड वाहन को ओवरटेक करने के दौरान कई बार सड़क दुर्घटना तक हो जाती है। इसके बावजूद ओरवलोड वाहनों का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है।
रात के समय अधिक होता है परिवहन
जानकारी के अनुसार कोटा शहर में दिन के समय ओवरलोड वाहनों की एंट्री बंद हैं। इस कारण भूसे का परिवहन रात के समय अधिक होता है। इन दिनों से मध्यप्रदेश से भूसा लेकर आने वाले वाहन रायपुरा, देवली अरब और बोरखेड़ा मार्ग से रात के समय गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वाहन चालक रात को वाहन का संचालन करते हैं। इन वाहनों में पीछे व साइडों में तिरपाल लगाकर इतना भूसा भर दिया जाता है कि पीछे से आने वाला वाहन या उसके होर्न की आवाज तक सुनाई नहीं देती है। वहीं साइडों से निकल रहे भूसे से वाहन चालकों के टकराकर गिरने की आशंका रहती है। रात्रि में सामने से आने वाले दुपहिया वाहन चालकों को साइड में तिरपाल में लटकता भूसा नजर नहीं आता जिससे हादसों की आशंका रहती है।
ओवरलोड वाहनों से यह होती है दिक्कत
- ओवरलोड वाहनों से सड़क पर लग जाता है जाम
- ओवरटेक करते समय दूसरे वाहन से टकराने का खतरा
- ओवरलोड वाहनों के कारण छोटे वाहनों के निकलने में परेशानी
- ओवरलोड वाहनों के कारण हादसे की अधिक आशंका
इनका कहना है
रायपुरा चौराहे से देवली अरब रोड पर इन दिनों काफी संख्या में भूसे से भरे ओवरलोड वाहनों का संचालन हो रहा है। इन वाहनों के कारण कई बार जाम की स्थिति तक हो जाती है। वहीं पीछे चलने वाले वाहन चालकों को सामने कुछ नजर नहीं आता है। ऐसे में दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
-मोतीलाल जांगिड, वाहन चालक
इन दिनों भूसे से भरे ओवरलोड वाहन हमारी कॉलोनी के सामने से रोजाना निकल रहे हैं। कई वाहनों से भूसा उड़ता रहता है, जो हमारे मकानों तक में घुस जाता है। इससे सफाई में काफी परेशानी होती है। पुलिस को इनके संचालन पर रोक लगानी चाहिए।
-मधुलिका मालव, निवासी मानसरोवर कॉलोनी
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नियमित रूप से यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है। इनके चालान भी बनाए जाते हैं। अब भूसे से भरे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए रायपुरा से देवली अरब रोड पर लगातार चैकिंग की जाएगी।
-पूरण सिंह, टैÑफिक इंस्पेक्टर कोटा

Comment List