गाजा में 5 रुपए का पारले-जी 2300 रुपए में बिक रहा, चीनी 7718 रुपए किलो

गाजा में राहत सामग्री वितरण पर सवाल

गाजा में 5 रुपए का पारले-जी 2300 रुपए में बिक रहा, चीनी 7718 रुपए किलो

यह चाय के साथ खाए जाने वाले सबसे पसंदीदा बिस्कुट में से एक है, जिससे लगभग हर भारतीय परिवार परिचित है

रामल्ला। भारत में पारले-जी बिस्कुट एक सादगी का पर्याय है। यह चाय के साथ खाए जाने वाले सबसे पसंदीदा बिस्कुट में से एक है, जिससे लगभग हर भारतीय परिवार परिचित है। हालांकि, युद्ध से तबाह गाजा पट्टी में इस प्रतिष्ठित भारतीय बिस्कुट की एक अलग पहचान बन गई है, और वह है एक विलासिता की वस्तु की। जी हां, गाजा पट्टी में भारत में 5 रुपए में बिकने वाली पारले-जी बिस्कुट 2300 रुपए में बिक रही है। इसे अकाल के कगार पर खड़ी गाजा पट्टी के अवाम के लिए हताशा का प्रतीक माना जा रहा है।

गाजा में हालात बेकाबू
 रिपोर्ट के अनुसार, पारले-जी की नई कीमतों का खुलासा गाजा में रहने वाले एक फिलिस्तीनी मोहम्मद जवाद के वायरल सोशल मीडिया पोस्ट से हुई है। इस पोस्ट से दुनिया को यह पता चला है कि युद्ध से तबाह गाजा पट्टी में हालात कितने नाजुक हैं। संयुक्त राष्ट्र ने पहले ही गाजा को अकाल के कगार पर खड़ा दुनिया का सबसे खतरनाक युद्धक्षेत्र घोषित किया है। हाल में ही एक राहत सामग्री डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर पर गोलीबारी के बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस: इस पोस्ट ने दुनिया भर के लोगों के दिलों को जीत लिया और चौंक गए, खासकर उन भारतीय उपयोगकर्ताओं के बीच जिनके लिए पारले-जी किफायती और बचपन का एक स्थायी प्रतीक है। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और कई भारतीय उपयोगकर्ताओं ने सरकारी अधिकारियों और पारले कंपनी को मदद के लिए टैग किया। एक यूजर ने लिखा कि भारत ने सहायता के तौर पर फिलिस्तीनियों को पारले-जी भेजा, लेकिन सहायता ट्रक हमास द्वारा कब्जा कर लिए गए और उन्होंने भूखे फिलिस्तीनियों को भोजन और दवाइयां ब्लैक में बेच दीं। 5 रुपए का पारले-जी 2,500 रुपए में बेचा जा रहा है। यह मासूमों के दुख का शोषण करने वाले तथाकथित प्रतिरोध का असली चेहरा है।

गाजा में राहत सामग्री वितरण पर सवाल
पोस्ट का जवाब देते हुए, जवाद ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि गाजा के लोगों के लिए आने वाली सहायता निष्पक्ष रूप से वितरित की जाती है। लेकिन सच्चाई यह है कि कब्जे ने इस सहायता को चुराने और इसे आसमान छूती कीमतों पर बाजार में बेचने के लिए कई एजेंटों और चोरों की भर्ती की है। उदाहरण के लिए, आटा लगभग 500 डॉलर में बेचा जाता है, और चीनी लगभग 90 डॉलर प्रति किलोग्राम में बेची जाती है। सभी बुनियादी सामान पागल कीमतों पर बेचे जाते हैं। कुछ लोग, जो खरीदने का जोखिम नहीं उठा सकते, अपनी जरूरत की चीजें पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इस बीच, अन्य लोग बड़ी मात्रा में चोरी करते हैं और उन्हें भारी मुनाफे के लिए बाजार में बेचते हैं।

Read More हीरापुरा बस स्टैंड बनेगा नया ट्रांसपोर्ट हब : 160 रोडवेज, 30 लोक परिवहन, 20 स्टेज कैरिज और लगभग 300 कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसें शामिल

गाजा के वायरल वीडियो में क्या दिखा
मोहम्मद जवाद के पोस्ट किए गए वीडियो में उनकी छोटी बेटी रफीफ पारले-जी बिस्कुट का एक पैकेट पकड़े हुए दिखाई दे रही है। जवाद ने बताया कि उन्होंने पैकेट के लिए €24 (लगभग 2,342 रुपए) से ज्यादा का भुगतान किया, जिसकी कीमत आमतौर पर भारतीय बाजारों में 5 रुपए से कम और अंतरराष्ट्रीय किराना स्टोर में लगभग 100 रुपए होती है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि भले ही कीमत €1.5 से बढ़कर €24 से ज्यादा हो गई हो, लेकिन मैं राफिफ को उसकी पसंदीदा चीज देने से मना नहीं कर सका।

Read More 110 साल बाद जयपुर की ‘ज्यौनार’ का आयोजन कल, मनुहार के साथ कराया जाएगा जीमन

Post Comment

Comment List

Latest News

सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा  सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा 
विलायती बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई...
बिजली संकट पर अखिलेश का हमला : बोले– भाजपा जानबूझकर व्यवस्था कर रही खराब
110 साल बाद जयपुर की ‘ज्यौनार’ का आयोजन कल, मनुहार के साथ कराया जाएगा जीमन
तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी, कहा- इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम : जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को होगा मंथन; अपराध पर लगेगी लगाम
चीन का तियानझोउ-9 मालवाहक यान प्रक्षेपण स्थल पर स्थानांतरित, अच्छी स्थिति में है उपकरण