किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों ने फेंका गौ मांस, विधायक विकास चौधरी ने की शांति की अपील

किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों ने फेंका गौ मांस, विधायक विकास चौधरी ने की शांति की अपील

राजस्थान में अजमेर जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ में बुधवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब असामाजिक तत्वों की ओर से बीच बाजार गौ मांस फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ में बुधवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब असामाजिक तत्वों की ओर से बीच बाजार गौ मांस फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। 

विकास चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "किशनगढ़ का वातावरण सदैव सौहार्दपूर्ण रहा है, इसे किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। आज घटित हुए घटनाक्रम की जांच उच्च-स्तर पर की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सभी किशनगढ़-वासियों और व्यापारी-बन्धुओं को आश्वस्त करता हूं कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होने देंगे। इस घटना क्रम को लेकर मैंनें जिला कलेक्टर अजमेर और जिला पुलिस अधीक्षक से बात की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण की सच्चाई जल्द जनता के सामने लायी जाएगी। शहरवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और सामाजिक सौहार्द बनाये रखें"।

 

किशनगढ़ में सब्जी मंडी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की ओर से गौमांस एवं गौ वंश के कटे पैर फेंकने से हड़कंप और फिर तनाव पैदा हो गया। तनाव को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को लाठियां चलाकर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई : दिया कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- कांग्रेस राज में नहीं होती थी सुनवाई, समस्याएं और उनका समाधान एक निरंतर प्रक्रिया

पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हिन्दूवादी संगठन विरोध प्रदर्शन कर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर अड़े हैं। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर फिलहाल मामला शान्त कराया है और बाजार के सीसीटीवी फुटेज की कड़ी से कड़ी मिलाकर दोषियों तक पहुंचने की कोशिश में है।

Read More सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सब्जी मंडी क्षेत्र में गौमांस एवं गौ वंश के कटे पैर फेंकने में दो बाइक सवार लोग हैं। इसी आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

Read More अमृत 2.0 : राजस्थान के 183 शहरों में अभी पानी का इंतजार, प्रशासन का कहना- योजना को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पूरा

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले गेगल थाना क्षेत्र के बबायचा गांव में बच्चों की लड़ाई में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा घर में घुसकर गरीब हिन्दू परिवार के साथ मारपीट की गयी थी, जिसके विरोध में मंगलवार को हिन्दूवादी संगठनों की ओर से किशनगढ़ बंद रखा गया था। आज की घटना को  इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।

बहरहाल, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किये हुये है तथा आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया  साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया 
शहर की आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर सुबह एक युवक ने अपने साथ आई युवती को झील में धक्का...
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित