अजमेर स्टेशन पर भरा पानी, भीलवाड़ा में दो की मौत : आगामी 2-3 दिनों में दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी भागों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.95 गेज को पार
पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से बारिश का वेग कम होने की संभावना है।
जयपुर। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से हालात बिगड़े नजर आए। अजमेर का रेलवे स्टेशन पानी से भर गया तो भीलवाड़ा में बरसाती नाले में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा में तेज बारिश से पानी भर गया। जोधपुर में एक मकान की दीवार ढह गई। बंगाल की खाड़ी से बने साइक्लोन और ट्रफ लाइन की स्थिरता के चलते मौसम विभाग ने दो तीन दिन में दक्षिणी-पूर्वी और दक्षिणी भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
लगातार बारिश से बीसलपुर बांध सहित कई बांधों का जल स्तर भी बढ़ना जारी है। मौसम विभाग ने 14-15 जुलाई दक्षिण-पूर्व के कुछ हिस्सों में भारी, अतिभारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में 16 जुलाई तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। जोधपुर संभाग में 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी या अतिभारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से बारिश का वेग कम होने की संभावना है।
बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.95 गेज को पार कर गया। त्रिवेणी नदी 2.60 मीटर से बह रही है। करौली में पांचना बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण बांध के एक गेट को तीन इंच खोला है। इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 105 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।
आफत बनी बारिश
बूंदी में सुबह से रुक रुककर तेज बारिश से शहर के हालात बिगड़ गए। झालावाड़ में एक दिन में 270 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जोधपुर में तेज बारिश के कारण एक मकान की दीवार ढह गई। अजमेर में दोपहर बाद तेज बारिश से सड़कों से पानी बह निकला और रेलवे स्टेशन के अंदर पानी भर गया। बांसवाड़ा में नेशनल हाईवे-56 पर तीन फीट तक पानी भर गया। कोटा में सुबह में तेज बारिश के कारण लोगों को उमस से राहत मिली। जालोर में बांडी नदी रपट से ऊपर बह रही है। ब्यावर के रायपुर में बाजारों में पानी भर गया।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश में सोमवार को चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही और जालोर में ऑरेंज अलर्ट और बारां, झालावाड़ को छोड़कर शेष जिलों में येलो अलर्ट, 15 जुलाई को जालोर, पाली, जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट तथा जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुंनू, जयपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही में येलो अलर्ट, 16 जुलाई को जोधपुर, पाली, जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनंू, जयपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और सिरोही में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Comment List