कुल 31आईएएस प्रतिनियुक्ति पर राज्य के बाहर : तीन कअर अटरू, कलाल, पेडनेकर केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए
ब्यूरोक्रेसी का और गहराएगा संकट
उम्मीद है कि सूची में एडिशनल चॉर्ज के रूप में दिए गए अहम विभागों के कामकाज के लिए फुल फैल्शड आईएएस लगाया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान सरकार के तीन और आईएएस अधिकारियों की केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति हो गई है। इनमें भानुप्रकाश अटरू, आशुतोष एटी पेडनेकर और भगवती प्रसाद कलाल हैं। तीनों को केन्द्रीय कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिल्ली में जिम्मेदारी भी दे दी है। भानुप्रकाश अटरू को चुनाव आयोग में डिप्टी कमिश्नर, भगवती प्रसाद कलाल को स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में डायरेक्टर और आशुतोष एटी पेडनेकर को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर लगाया गया है। तीनों को पांच साल या अग्रिम आदेश तक दिल्ली लगाया गया है। राजस्थान में इन तीन और अधिकारियों के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद कुल 31 ऐसे आईएएस राजस्थान कैडर के हो गए हैं जो राज्य के बाहर प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनमें 30 आईएएस केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति और एक आईएएस अत्तर आमिर उल शफी खान जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन तीनों को मिलाकर देखें तो कुल 17 आईएएस तो इसी साल केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं।
ब्यूरोक्रेसी का और गहराएगा संकट
प्रदेश में वर्तमान में 313 आईएएस के कैडर में 268 ही आईएएस मौजूद हैं। इनमें से 199 सीधे यूपीएससी सिविल सेवा से चयनित हैं। वहीं शेष 69 प्रमोटी आईएएस हैं। 31 आईएएस प्रतिनियुक्ति पर राज्य के बाहर होने से कुल कैडर से देखें तो 75 आईएएस अब कम हैं। ब्यूरोक्रेसी की कमी से मौजूदा आईएएस में से अधिकांश के पास अतिरिक्त चॉर्ज है। अब इन तीन आईएएस के वर्तमान विभाग का काम भी अन्य आईएएस को एडिशनल चॉर्ज के रूप में देना पड़ेगा। ऐसे में प्रशासनिक मशीनरी की वर्किंग प्रभावित हो रही है।
अब आईएएस प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश से बाहर
अटरू, पेडनेकर और कलाल के साथ ही पहले से ही 28 आईएएस अधिकारी जिनमें वी श्रीनिवासन, रजत कुमार मिश्र, तन्मय कुमार, नरेश पाल गंगवार, रोली सिंह, राजीव सिंह ठाकुर, रोहित कुमार, मुग्धा सिंहा, प्रीतम बी यशवंत, सिद्धार्थ महाजन, पीसी किशन, गौरव गोयल, विष्णु चरण मलिक, मुक्तांनद अग्रवाल, प्रकाश राज पुरोहित, अभिमन्यु कुमार, आशीष गुप्ता, अशंदीप, राहुल श्रीवास्वत, भारत जय प्रकाश, ए.साईं कृष्णा, राजत यादव, महिमा कसाना, सानू कुमारी, अक्षत कुमार सिंह, नयन गौतम और माधव भारद्वाज व अत्तर आमिर उल शफी खान शामिल हैं।
तबादला सूची जल्द
प्रदेश में आईएएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची भी जल्द आने की संभावना है। बीते एक माह से अधिक समय से इसका ब्यूरोक्रेसी को इंतजार है। उम्मीद है कि सूची में एडिशनल चॉर्ज के रूप में दिए गए अहम विभागों के कामकाज के लिए फुल फैल्शड आईएएस लगाया जाएगा। वहीं जिनकी पुअर परर्फोमेंस हैं, उन्हें भी बदला जाएगा।

Comment List