मामा को बुलाकर फायर करने वाला भांजा साथी समेत गिरफ्तार
किराए पर दिए बैंक खातों को लेकर हुआ था विवाद
आरोपितों ने पीड़ित दीपक मीणा पर 29 मई शाम सात बजे सैक्टर तीन में मैरिज गार्डन के पास बुलाकर फायर किया था।
जयपुर। खोहनागोरियान थाना इलाके में मंगलवार को अपने मामा पर गोली चलाने वाले भांजे समेत एक साथी को गिरफ्तार किया है। गत दिनों आरोपितों ने पीड़ित को इन्द्रगांधी नगर बुलाकर फायर करना कबूल किया है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपित अभिषेक मीणा (19) गांव मन्नोज टोडाभीम, करौली वर्तमान निवासी तिरूपति नगर सीबीआई फाटक रामनगरिया और साथी रोहिताश मीणा (20) गांव मंडेरू टोडाभीम, करौली को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पीड़ित दीपक मीणा पर 29 मई शाम सात बजे सैक्टर तीन में मैरिज गार्डन के पास बुलाकर फायर किया था।
किराए पर दिए बैंक खातों को लेकर हुआ था विवाद : आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दीपक मीणा को उन्होंने बैंक खाते किराए पर दिए हुए थे। जिसके चलते आपस में विवाद हुआ और फायर कर दिया। पुलिस आरोपितों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Comment List