खान विभाग का DMFT पोर्टल माह के अंत तक होगा लॉन्च, ईज ऑफ डूइंग में मिलेगा बढ़ावा, कार्यों की पारदर्शिता और मॉनिटरिंग होगी मजबूत
माइनिंग सेक्टर में पारदर्शिता के लिए DMFT पोर्टल इस माह होगा शुरू
प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि माइनिंग सेक्टर में 'ईज ऑफ डूइंग' और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए DMFT पोर्टल व वेबसाइट इस माह के अंत तक पूरी तरह लाइव हो जाएगी। इसे केंद्र सरकार के NMFT पोर्टल के साथ जोड़ा जा रहा है।
जयपुर। खान एवं पेट्रोलियम विभाग का डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) पोर्टल और वेबसाइट इस माह के अंत तक पूरी तरह कार्यशील हो जाएगी। इससे माइनिंग सेक्टर में ईज ऑफ डूइंग को बढ़ावा मिलेगा और डीएमएफटी से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता के साथ प्रभावी मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित होगा।
प्रमुख सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने मंगलवार को सचिवालय में डीएमएफटी पोर्टल व वेबसाइट की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर डीएमएफटी का डेटा और मॉनिटरिंग सिस्टम डोमेन पर उपलब्ध होने से न केवल सूचनाओं की पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि जिलों में अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेज को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि डीएमएफटी पोर्टल को भारत सरकार के एनएमएफटी पोर्टल से इंटीग्रेट किया जा रहा है, जिससे यह और अधिक उपयोगी व बहुआयामी होगा। पोर्टल पर उपलब्ध राशि, प्रस्तावित कार्य, स्वीकृतियां, कार्य प्रगति, स्वीकृत व व्यय राशि की जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध होगी।
वहीं डीएमएफटी वेबसाइट पर स्टेटिक व डायनमिक डेटा, परिवेदनाओं के निस्तारण, जिलावार गतिविधियां, लाभार्थियों और बेस्ट प्रैक्टिसेज की जानकारी भी मिलेगी। बैठक में संयुक्त सचिव अरविन्द सारस्वत सहित अन्य अधिकारी और पोर्टल विकसित करने वाली टीम मौजूद रही।

Comment List