अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए सरगर्मियां तेज : चुनावी कार्यक्रम में जुटे कांग्रेस उम्मीदवार, भाजपा अपने उम्मीदवार पर कर रही मंथन

अशोक गहलोत सरकार में सार्वजनिक निर्माण मंत्री

अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए सरगर्मियां तेज : चुनावी कार्यक्रम में जुटे कांग्रेस उम्मीदवार, भाजपा अपने उम्मीदवार पर कर रही मंथन

आगामी 11 नवंबर को होने वाले बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने अपने भरोसेमंद दिग्गज प्रमोद जैन भाया को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया। भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और नाम तय करने पर मंथन जारी।

जयपुर। राजस्थान में आगामी 11 नवंबर को होने वाले बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए सरगर्मियां तेज होने लगी है। वहीं इस सीट पर अब तक चार बार हुए चुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं विपक्ष कांग्रेस दोनों ही पार्टियां दो-दो बार जीत हासिल की हैं। इस उपचुनाव के लिए हाल में घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिया और इस बार भी पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को फिर मौका दिया हैं, जबकि भाजपा अभी अपने उम्मीदवार के नाम पर मंथन कर रही है। भाजपा और किसी अन्य राजनीतिक पार्टी के इस उपचुनाव में पत्ते खोलने के बाद चुनावी सरगर्मियां और बढ़ जायेगी। हालांकि उपचुनाव में टिकट मिलने के बाद भाया अपने चुनावी कार्यक्रम में जुट गए हैं। अब तक तीन बार विधायक चुने गए और दो बार मंत्री रहे भाया ने वर्ष 2003 में बारां विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में पहली बार विधायक बने और इसके बाद वर्ष 2008 में अस्तित्व में आई अंता विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ा। उनके चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने पर अशोक गहलोत सरकार में सार्वजनिक निर्माण मंत्री बनाया गया।        

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 में दो लाख 27 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिसमें एक लाख 16 हजार 405 पुरुष एवं एक लाख 11 हजार 154 महिला और चार अन्य मतदाता नामांकित है। उपचुनाव में मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र स्थापित किए गए। इनमें 1170 दिव्यांग तथा 39 सर्विस मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा उपचुनाव में 1013 ऐसे मतदाता है जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक हैं जबकि 8450 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि पुनर्गठन पूर्व मतदान केन्द्रों की संख्या 247 थी लेकिन पुनर्गठन के बाद मतदान केन्द्रों की संख्या में 21 मतदान केन्द्रों का इजाफा हुआ हैं।

महाजन ने बताया कि मतदाताओं को फोन रखने की समस्या के मद्देनजर इस बार नवाचार किया गया हैं, जिसमें मतदान केन्द्र पर मतदाता मतदान से पहले अपना फोन सुरक्षित रख सकेगा और इसके लिए वह टोकन की सुविधा के माध्यम से अपना फोन मतदान केन्द्र पर जमा करा सकेगा और मतदान के बाद वापस लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और 21 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 23 अक्टूबर को की जाएगी तथा 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 14 नवम्बर को होगी।

 

Read More बीसलपुर परियोजना के जल उपयोग पर जारी किए निर्देश, 60 दिन में पेश करनी होगी सर्वेक्षण रिपोर्ट

Post Comment

Comment List

Latest News

संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- शहर की सफाई व्यवस्था में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- शहर की सफाई व्यवस्था में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक पूनम ने कहा कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए सभी अधिकारी...
भारत सीमा पार आतंकवाद और हथियार तस्करी का शिकार, भारत ने यूएन में पाक को सुनाई खरी-खोटी
अधूरे इश्क की दास्तां : जयपुर में होगा संगीतमय श्रद्धांजलि समारोह, संगीतमय कार्यक्रम 23 नवंबर को
सड़क खोदकर भूला जेडीए, लोगों की बढ़ी परेशानियां : मई माह से आज तक नहीं हुआ काम पूरा, अभी भी लगेगा एक-डेढ़ माह का और समय 
महाराजा सूरजमल बृज विवि भरतपुर के निलंबित कुलगुरु को पद से हटाया, राज्यपाल बागडे ने जारी किए आदेश
अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 14 को मतगणना
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत बोले- राम जल सेतु लिंक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा ; दिसंबर के पहले सप्ताह में करेंगे साइट निरीक्षण