दोस्तों ने ही कराया अपने दोस्त का अपहरण : फिरौती के लिए बनाया प्लान, 2 आरोपी गिरफ्तार
20 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी
पुलिस ने एक चौंकाने वाले अपहरण और फिरौती के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर दक्षिण की टीम ने एक चौंकाने वाले अपहरण और फिरौती के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवक का अपहरण उसके ही दोस्तों ने किया और 20 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी।
क्या है पूरा मामला
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित किशोर शर्मा ने बताया कि अनिकेत सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 जुलाई की रात वह अपने दोस्त आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। पार्टी के बाद जब वह घर लौट रहा था तो दोस्त नदीम ने उससे कहा कि वह साहिल को साथ ले जाए और रास्ते में ड्रॉप कर दे।
जब अनिकेत और साहिल गाड़ी से अजमेर रोड स्थित शिवज्ञान हाइट्स के पास पहुंचे, तो साहिल ने बहाने से गाड़ी रुकवाई। गाड़ी अनलॉक होते ही चार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी का दरवाजा खोल अनिकेत को पकड़ लिया, मारपीट की और उसकी सोने की चैन, रुद्राक्ष माला, सोने का कड़ा और पर्स लूट लिया।
इसके बाद अनिकेत को गाड़ी की पिछली सीट पर बंधक बनाकर उसे सीकर रोड पर दौलतपुरा टोल के पास ले जाया गया। वहां से बदमाशों ने साहिल के फोन से नदीम को कॉल किया और फिरौती के लिए 20 करोड़ रुपये की मांग की। अनिकेत ने अपने एक और दोस्त अपुल को पैसे लाने के लिए बुलवाया, लेकिन अपुल ने समझदारी दिखाते हुए 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी।
किया गया खुलासा :
आरोपियों ने अनिकेत को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने पुलिस को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए। थोड़ी दूर जाकर चाबी फेंक दी और भाग निकले।
बाद में अनिकेत ने पाया कि यह पूरा प्लान उसके ही दो दोस्तों साहिल और नदीम ने मिलकर रचा था। साहिल और नदीम ने खुद मैसेज कर साजिश स्वीकार की और माफी भी मांगी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई :
सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला योगेश चौधरी (RPS) के सुपरविजन में और श्याम नगर थानाधिकारी दलवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों साहिल खान और नदीम कुरेशी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्पीकार किया कि व्यापार में नुकसान होने और भारी कर्ज चढ़ जाने के कारण उन्होंने इस साजिश को अंजाम दिया।

Comment List