सरकार ने बजट शीर्ष खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए
पर्याप्त राजस्व/व्यय की स्थिति में ही नए शीर्ष खोलने के प्रस्ताव भेजे जाएं
वित्त विभाग (आय-व्ययक अनुभाग) ने बजट नियंत्रण अधिकारियों को बजट शीर्ष/उपशीर्ष खोलने के प्रस्ताव भेजने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं
जयपुर। वित्त विभाग (आय-व्ययक अनुभाग) ने बजट नियंत्रण अधिकारियों को बजट शीर्ष/उपशीर्ष खोलने के प्रस्ताव भेजने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
वित्त विभाग के आदेश अनुसार बजट प्रस्तावों में स्पष्ट करना अनिवार्य होगा कि यदि किसी अधिनियम या अधिसूचना के अंतर्गत शीर्ष खोलना आवश्यक है, तो उसकी प्रति प्रस्ताव के साथ प्रस्तुत की जाए। प्रस्ताव में शीर्ष के अंतर्गत वर्ष के दौरान अनुमानित राजस्व प्राप्ति या व्यय का विवरण दिया जाए। केवल पर्याप्त राजस्व/व्यय की स्थिति में ही नए शीर्ष खोलने के प्रस्ताव भेजे जाएं। निदेशक, वित्त (बजट), मनीष माथुर ने स्पष्ट किया कि इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य बजट प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और संगठित बनाना है। सभी बजट नियंत्रण अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रस्ताव भेजते समय इन बिंदुओं का पालन सुनिश्चित करें।

Comment List